SIRSA: गांव मौजदीन की पवन कौर बनीं सर्वसम्मति से सबसे छोटी उम्र की सरपंच, रचा इतिहास
आज तक के इतिहास में मौजदीन गांव का सबसे युवा सरपंच बना है। सब लोगो ने मिल कर के पवन कोर को सरपंच के रूप मै चुना है।

MOJDEEN:-हर तरफ जहां सरपंच के चुनाव को लेकर भागदौड़ मची हुई है वहीं दूसरी ओर सिरसा जिले के गांव मौज दिन में लोगों ने आपसी भाईचारा बनाते हुए एक ऐसे नौजवान और युवा पीडी पर सहमति जताई है,जो आज तक के इतिहास में मौजदीन गांव का सबसे युवा सरपंच बना है। सब लोगो ने मिल कर के पवन कौर को सरपंच के रूप मै चुना है।
READ THIS-Haryana Panchayat Election 2022: सरपंच पद उम्मीदवार हुआ लापता, गांव वालों ने रोका मतदान
जैसा की आपको पता है,की 28 ऑक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि थी। मौजदीन गांव में भी हमेशा की तरह नामांकन भरे गए थे, लेकिन आज सभी लोगों ने मिलकर युवा शक्ति को आगे लाने की ठानी और सर्वसम्मति से पवन कौर को सरपंच के रूप में चुना है।
मौजदिन गांव सिरसा जिले के अंदर आता है, इस गांव में आपको काफी पढ़े लिखे और काफी समझदार लोग मिलेंगे। जिसका परिचय आज इन्होंने एक युवा पीढ़ी पर भरोसा करते हुए एक लड़की जिसकी उम्र मात्र 26 वर्षीय है, उसको सर्व सहमति से चुनकर भाईचारे की मिसाल बनाई है।
पवन कौर ने क्या कहा
पवन कौर ने अपना पत्रकार की टीम से बात करते हुए कहा की, वह पुरे गाँव वालों के इस फैसले से बहुत खुश है, और पूरे गांव ने जो मुझ पर इतना भरोसा दिखाया है उसके लिए मैं पूरे गांव वासियों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं, और मैं पूरे मेरे गांव को अपना परिवार समझकर आगे लेकर जाउंगी।
गाँव वालो ने दी अपनी राय :- गाँव वालो ने अपना पत्रकार टीम को बताया की ये आज तक का ऐतिहासिक फैसला है। इस फैसले से पुरे गाँव मै खुशी का माहौल बना हुआ है।इस से पहले हमारे गाँव मै इतना युवा सरपंच नहीं बना है। यह आस पास के गाँव के लिए एक मिसाल बन गयी है .