निर्विरोध पंचायत के बाद अब खेड़ी व कुंम्हारिया गांव मे ब्लाक मेम्बर के रूप में लादूराम पुनिया पर बनी सर्व सहमति

खेड़ी गांव में संपूर्ण पंचायत सर्व समिति से चुनने के साथ-साथ ब्लॉक मेंबर भी सर्वसम्मति से चुना गया है।

निर्विरोध पंचायत के बाद अब खेड़ी व कुंम्हारिया गांव मे ब्लाक मेम्बर के रूप में लादूराम पुनिया पर बनी सर्व सहमति
X

समस्त खेड़ी गांव के लिए कल का दिन एक ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जाएगा। खेड़ी गांव के ग्राम वासियों ने गांव के मुख्य चौक में एकत्रित होकर सबसे पहले सर्वसम्मति से गांव के सरपंच व पंचायत मेंबर का चुनाव किया। सरपंच पद का दायित्व सभी ग्रामवासियों ने मिलकर सर्वसम्मति से खेड़ी गांव के निवासी श्री कृष्ण खालिया को सोंपा। उसके बाद लगभग 10 वार्डो से निर्विरोध पंचायत मेंबरों का चुनाव हुआ।

ब्लॉक समिति मेंबर के रूप में लादूराम पुनिया पर बनी थी सहमति

पंचायत को सर्वसम्मति से बनाने के बाद ग्राम वासियों ने ब्लॉक समिति मेंबर के रूप में श्री लादुराम पुनिया पर एकमत होकर अपनी सहमति जाहिर की। लादुराम पुनिया ने गांव के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को अपने सर-माथे लेते हुए ब्लॉक समिति मेंबर में खड़ा होने के लिए सहमति जताई।

READ THIS-SIRSA :ब्रेकिंग न्यूज़ नाथूसरी कलां मै सर्व सह्म्मति से चुना सरपंच,गांव वाले बोले आज तक का ऐतिहासिक फैसला,सरपंच का क्या है कहना

लादुराम पुनिया का ब्लॉक समिति में नाम आने के बाद खेड़ी गांव के मौजूद व्यक्ति कुम्हारिया गांव में लादूराम पूनिया को सर्वसम्मति से ब्लॉक मेंबर बनाने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार से खबर मिली है कि कुंम्हारिया गांव के ग्रामीणों ने लादूराम और उनके साथ खेड़ी गांव से आए हुए ग्रामीणों का जोर शोर से स्वागत किया व लादुराम को सर्वसम्मति से ब्लॉक मेंबर बनाए जाने का प्रस्ताव लेकर आए खेड़ी गांव के ग्रामीणों का भी समर्थन किया और लादुराम पुनिया पर अपनी सहमति जताई। खेड़ी गांव में संपूर्ण पंचायत सर्व समिति से चुनने के साथ-साथ ब्लॉक मेंबर भी सर्वसम्मति से चुना गया है।

READ THIS-SIRSA BREAKING:खेड़ी गांव में लगातार दूसरी बार रचा गया इतिहास,सर्व सहमति से चुना सरपंच

यह पल खेड़ी गांव के समस्त ग्राम वासियों के लिए वाक्य में एक ऐतिहासिक और गर्व महसूस कराने वाला पल था। संपूर्ण ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से बनाए जाने की इस पहल से खेड़ी गांव में एक खुशी की लहर है।

READ THIS -Sirsa: पिता के देहांत के बाद मामा ने पढ़ाया, रेणू बाला बनीं जज, जानिए सफलता की कहानी

apnapatrakar ताजा खबरों के लिए यह से फॉलो करें

Tags:
Next Story
Share it