Alia Bhatt: मैं नहीं पसंद तो मत देखिए मेरी फ़िल्में
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आलिआ ही हिट फिल्म रही। इस फिल्म में आलिआ का किरदार बहुत ही अच्छा था। आलिआ को उनकी परफॉरमेंस के लिए दर्शकों ने जमकर तारीफ़ की।

Alia Bhatt की 'Brahmastra' होने वाली है रिलीज़
Alia Bhatt: आलिआ भट्ट आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंडिंग में रहती है। आलिआ ट्रेंडिंग में तो रहती ही है साथ ही साथ उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल भी होना पड़ता है। आलिआ अब अपने आलोचकों को मुँह पर जवाब देती हैं मतलब ट्रोलिंग का जवाब देती है। आलिआ ने अभी कुछ ऐसा ही किया है।
आलिआ का करियर चढ़ाई पर:
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आलिआ ही हिट फिल्म रही। इस फिल्म में आलिआ का किरदार बहुत ही अच्छा था। आलिआ को उनकी परफॉरमेंस के लिए दर्शकों ने जमकर तारीफ़ की।
ट्रोलर्स को दिया जवाब:
आलिआ भट्ट ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है की 'मैं बातों से इसका जवाब नहीं देती रह सकती. और अगर आपको मैं नहीं पसंद, तो मुझे मत देखो. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती।' बतादें की आलिआ भट्ट की फिल्म 'Brahmastra' रिलीज़ होने वाली है। अब देखना ये दिलचस्प होगा की ऐसे जो आलिआ ने ये ब्यान दिया है उसका रिएक्शन केसा आता है।
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant and Urvashi Rautela Controversy : उर्वशी रौतेला पंत से बोली - छोटू बैट बॉल पर ध्यान दो
देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।