बिल भरे डिफॉल्टर प्रत्याशी,नहीं तो बिजली निगम नहीं देगा एनओसी,देखें अंतिम तारीख
बिजली निगम सिर्फ उन्हीं को एनओसी दे रहा है, जो अपना पुराने बकाया बिल को पूरी तरह साफ कर रहे हैं

सिरसा। पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने बकाया बिल भरने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। प्रत्याशी बिजली निगम में एनओसी लेने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। इससे बिजली निगम के काफी दिनों से बकाया पैसे आ रहे और उन्हें फायदा हो रहा है। इस दौरान सिरसा सब डिविजन ने 3 गांवों से अब तक 1 लाख 41 हजार 376 रुपये की वसूली कर ली है।
READ THIS-जज रेणु बाला के सम्मान में निकाली रैली, मौजदीन पूरा गांव हुआ इकठ्ठा , देखें वीडियो
बिजली निगम सिर्फ उन्हीं को एनओसी दे रहा है, जो अपना पुराने बकाया बिल को पूरी तरह साफ कर रहे हैं। चुनाव के दौरान निगम की सालों से रुकी हुयी यानि डिफॉल्टिंग अमाउंट आ रही है। निगम अधिकारी उम्मीद लगाए हुए हैं कि इस दौरान निगम को जिलेभर से करोड़ों रुपये की वसूली हो सकती है।
अभी तक 3 गांवों से 21 डिफॉल्टर से हुई वसूली
सिरसा सब डिबिजन के तीन गांव खाजाखेड़ा, नटार, शहीदांवाली गांवों से अभी तक 21 डिफॉल्टर सामने आए हैं। इन डिफॉल्टरों से निगम ने 1 लाख 41 हजार 376 रूपए के बकाया पेसो की वसूली की है। निगम अधिकारियों से चुनाव तक बड़ी रिकवरी की आशा है। 30 अक्तूबर तक बिजली निगम में डिफॉल्टर अपना बकाया बिल भर सकते है। इसके बाद जिनका बिल बकाया है उसे निगम की ओर से किसी भी प्रकार की एनओसी नहीं दी जाएगी।
निगम प्रत्याशियों को भेज रहा वापस
बिजली निगम की ओर से एनओसी लेने आ रहे उन प्रत्याशियों को वापस भी भेजा रहा है, जिनका बिल बकाया है। हर डिविजन पर पंचायत प्रत्याशियों से रिकवरी एसडीओ द्वारा की जा रही है। हर ब्लॉक में टीम भी बनाई गई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि हजारों में बहुत से ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनका बिजली का बकाया बिल है। किसी के पति तो किसी के ससुर तो किसी के पिता का सालों पुराना बिल बकाया है, जिसे अब प्रत्याशियों को भरना ही होगा वरना उसे एनओसी नहीं दी जायगी ।
उम्मीदवार के रिकॉर्ड के अनुसार से ही उन्हें एनओसी दी जा रही है। उन्हीं उम्मीदवारों एनओसी देगा, जिनका निगम में कोई बकाया नहीं है यानि डिफॉल्टर नहीं है। मेरे आधीन तीन गांव आते हैं। जिनसे अब तक 1 लाख 41 हजार 376 की रिकवरी कर ली गई है। - मोहनलाल जांगड़ा, एसडीओ बिजली निगम, सिरसा।