फतेहाबाद: भट्टू पुलिस ने 1 किलो 30 ग्राम अफीम सहित दो व्यक्तियों को किया काबू

पुलिस टीम जब नजदीक रेलवे स्टेशन पहुंचे, तभी दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन के अंदर से बाहर निकल रहे थे। एक व्यक्ति के कंधे पर बैग टंगा हुआ था।

फतेहाबाद: भट्टू पुलिस ने 1 किलो 30 ग्राम अफीम सहित दो व्यक्तियों को किया काबू
X

दोनों ही आरोपी राजस्थान के

फतेहाबाद: भट्टू मंडी से 1 किलो 30 ग्राम अफीम सहित दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। भट्टू पुलिस टीम एएसआई जयबीर सिंह के नेतृत्व में ईएसआई सुभाष चंद्र, ईएचसी निहाल सिंह टीम के द्वारा अफीम के साथ दो व्यक्तिओं को काबू किया गया है।

थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर शादी राम ने बताया कि, पुलिस टीम लुदेसर चौक से रेलवे स्टेशन भट्टू की तरफ गश्त कर रही थी। पुलिस टीम जब नजदीक रेलवे स्टेशन पहुंचे, तभी दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन के अंदर से बाहर निकल रहे थे। एक व्यक्ति के कंधे पर बैग टंगा हुआ था।

Read This: महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि, पुलिस को सामने देखकर वो वापिस मुड़ने लगे। पुलिस को दोनों व्यक्तियों पर शक हुआ। पुलिस ने तुरंत दोनों को रुकने का बोला तो वे घबरा गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर दोनों की नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान भवानी सिहं पुत्र शेर सिहं वासी वार्ड नम्बर-17 श्री कर्णपुर तहसील कर्णपुर जिला श्री गंगानगर और मोनू पुत्र मदनलाल वासी वार्ड नम्बर 5 नजदीक नहर पुलिया उदासर बिकानेर जिला बिकानेर बतलाई है।

Read This: सिरसा के गांव मिट्ठी सुरेरां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति समेत 5 पर केस

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it