सिरसा: रानिया रोड पर गोवंश ने किशोर को किया घायल

घायल बालक अभिमन्यु ने बताया कि, वह रोड से घर की तरफ जा रहा था। मिढ़ा स्टूडियो के पास गाय ने उसे टक्कर मार दी।

सिरसा: रानिया रोड पर गोवंश ने किशोर को किया घायल
X

लोगों ने कारवाही की मांग रखी

सिरसा में रानिया रोड स्थित बाबा बिहार समाधि के साथ वाली गली में 15 वर्षीय अभिमन्यु को गोवंश ने पहले सींग मारी और फिर लात मारकर घायल कर दिया। लोगों ने मौके पर पहुंचकर उस बालक को बचाया और उसे घर पहुंचाया। इसके बाद लोग इकट्ठा होकर सब्जी मंडी चौकी पहुंचे और कारवाही की मांग रखी।

घायल बालक अभिमन्यु ने बताया कि, वह रोड से घर की तरफ जा रहा था। मिढ़ा स्टूडियो के पास गाय ने उसे टक्कर मार दी। पहले सींग मारा फिर फिर लात। इससे वह चोटिल हो गया और उसे काफी दर्द हो रहा हैं। डॉक्टर ने बताया कि अभिमन्यु का मांस फटा है और इस हादसे के बाद से ही बालक डरा हुआ है।

Read This:
सिरसा के गांव मिट्ठी सुरेरां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति समेत 5 पर केस

अभिमन्यु के पिता पवन ने बताया कि, उसका बेटा रोड से घर आ रहा था कि रास्ते में गाय ने उसे टक्कर मार दी। बेटे को चोट आई हैं। इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं। कुछ लोग गौवंश का दूध निकालने के बाद उसे खुला छोड़ देते हैं, जिस कारण हादसे होते हैं।

लोगों ने बताया कि इस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए जो पशु को आवारा छोड़ देते हैं।

Read This: SIRSA BREAKING:-सिरसा के गांव माधोसिंघाना में विनोद जांदू को सर्वसम्मति से चुना गया सरपंच , ग्रामीणों ने दिया भाईचारे का संदेश

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it