थार से कुचलकर बस चालक की हत्या, रोड-रेज का मामला

बस में सवारी कर रहे दूसरे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

थार से कुचलकर बस चालक की हत्या, रोड-रेज का मामला
X

रोडवेज बस चालाक की मौके पर ही मौत, कंडक्टर घायल

Sonipat: सुबह मगलवार को हरियाणा के कुंडली में एक रोडरेज का मामला सामने आया है। रोडरेज में परिवहन निग की अनुबंधित बस ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। गाडी को साइड न देने को लेकर हुए विवाद में बस ड्राइवर की हत्या कर दी गई। आरोप है की बस के पीछे थार जीप थी और थार को साइड न देने की वजह से थार में बैठे युवकों ने बस को कुंडली पर रुकवाया और कर्मचारियों को जीप से रौंद दिया। हादसे में बस में सवारी कर रहे दूसरे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सुचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

haryana roadways sonipat road rage

क्या है मामला:
मंगलवार सुबह ड्राइवर प्रमोद कुमार बस को लेकर सोनीपत से दिल्ली के लिए चल दिए। बस में यात्रियों के साथ दूसरे बस के ड्राइवर (Jagveer Singh) भी थे, जो रोडवेज में ही ड्राइवर थे। उन्हें दिल्ली से बस लेकर चंडीगढ़ को जाना था। यात्रियों के अनुसार जब रोडवेज की बस बहालगढ़ से दिल्ली हाईवे पर पहुंची तो पीछे से थार जीप में आ रहे युवकों ने हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। यात्रियों ने बताया की थार में बैठी लड़कियों ने सनरूफ से गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद बस ड्राइवर ने थार जीप को साइड दे दी। थार में सवार युवक और युवतियां ड्राइवर को धमकी देने लगे के साइड न देने का अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके बाद थार सवार युवक-युवतियों ने बस चालक हो लगातार भला बुरा बोलते रहे और बस के आगे पीछे होते रहे। रोडवेज कर्मचारी के अनुसार कुंडली में पहुंचकर थार जीप ने हाथ देकर बस को रुकवाया और बस चालाक ने बस को रोक लिया।

जब चालक और बस की कुछ सवारियां उन्हें समझने के लिए बस से नीचे उतरी तभी थार में बैठे युवकों ने रोडवेज कर्मचारियों के ऊपर थार जीप चढ़ा दी। इस पर चालक जगवीर सिंह और कंडक्टर फतेहसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बार जगवीर सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया। कंडक्टर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें: अब कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को भी लगाना होगा सीट बेल्ट

दिल्ली की तरफ भागे आरोपी:
यात्रियों ने बताया की थार जीप वाले आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली की और फरार हो गए। बताया जा रहा है की थार जीप दिल्ली नंबर की थी। पुलिस ने शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया की थार जीप और उसमें सवार युवक-यवतियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की जांच के जा रही है।

हरियाणा की ताज़ा अपडेट के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it