Breaking News: खेड़ी-कुम्हारिया के बीच ओवरटेक करते समय खाई में पलटी बस

कुम्हारिया से निकलते ही यह हादसा हो गया। बस पलटने के दौरान कंडक्टर-ड्राइवर के अलावा और कोई अन्य सवारी नहीं थी।

Breaking News: खेड़ी-कुम्हारिया के बीच ओवरटेक करते समय खाई में पलटी बस
X

बस में ड्राइवर-कंडक्टर के अलावा तीसरा नहीं, आई मामूली चोटें

सिरसा: कागदाना से चलकर जयपुर जाने वाली एक प्राइवेट बस मंगलवार को खेड़ी और कुम्हारिया के बीच एक अन्य व्हीकल को ओवरटेक करते समय खाई में पलट गई। गनीमत यह रही कि बस में एक भी सवारी नहीं थी। आपको बता दें कि यह बस हर रोज कागदाना से 7:30 बजे चलकर जयपुर के लिए रवाना होती है। आज इसी रूट पर जाते समय कुम्हारिया से निकलते ही यह हादसा हो गया। बस पलटने के दौरान कंडक्टर-ड्राइवर के अलावा और कोई अन्य सवारी नहीं थी।

ड्राइवर-कंडक्टर को आई मामूली चोटें:
अपना पत्रकार टीम को मिली जानकारी के अनुसार कागदाना से जयपुर जाने वाली बस मे ड्राइवर और कंडक्टर दो लोग सवार थे। जिन को मामूली चोटें आई हैं। बस ड्राइवर ने बताया कि ओवरटेक करते समय बस का टायर कच्चे में चला गया और साथ में गहरी खाई होने के कारण बस पलट गई। बस कम स्पीड में होने के कारण किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है और ना ही बस में कोई नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें: नाथूसरी चोपटा: पंचायती चुनाव में बीसी(ए) पदों का होगा आरक्षण, 12 सितम्बर को ड्रा

सामने आई सड़क प्रशासन की लापरवाही:
बस पलटने की खबर मिलते ही अपना पत्रकार टीम मौके पर पहुंची। अपना पत्रकार टीम से सुनील पूनिया ने बताया कि इस हादसे का पूर्ण रूप से सड़क प्रशासन जिम्मेवार है क्योंकि यह सड़क बनाते समय किनारे पर काफी गहरी खाई थी। खाई अभी भी वैसे ही पड़ी है। अगर सड़क प्रशासन समय रहते इस खाई को मिट्टी से भर देते तो आज यह हादसा होने से बच जाता।

हरियाणा राज्य की ताज़ा अपडेट्स के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it