हरियाणा: पंचायती चुनाव से पहले सीएम खट्टर ने की कई घोषणाएं
बिजली बिल योजना घरेलू, कृषि, सरकारी व इंडस्ट्री के डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर लागू होगी जो 31 दिसंबर 2021 और उसके बाद से डिफाल्टर हुए हैं।

11000 शिक्षकों की भर्ती जल्दी होगी: खट्टर
बतादें दी हरियाणा प्रदेश में कुछ दिनों बाद पंचायत चुनाव होने जा रहे है फिलहाल तरीक अभी तय नहीं हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई घोषणाएं की हैं और कुछ पुराणी घोषणाओं का समय बढ़ाया है।
सीएम खट्टर ने क्या कहा:
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा की प्रदेश में जल्दी ही 11 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। नियमित भर्ती होने तक अध्यापकों की भर्ती कौशल रोजगार के माध्यम से करवाने की संभावना हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा की बिजली बिल जमा न कराने वालों के लिए सरचार्ज माफ़ी की घोषणा की। ऐसे में बिजली उपभोक्ता बकाया बिजली बिल एकमुश्त जमा या तीन किस्तों में कर सकते हैं।
किस-किस पर लागु होगी योजना:
बिजली बिल योजना घरेलू, कृषि, सरकारी व इंडस्ट्री के डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर लागू होगी जो 31 दिसंबर 2021 और उसके बाद से डिफाल्टर हुए हैं।
समाधान से विकास योजना को बढ़ाया:
शहरी स्थानीय निकाय के अंतर्गत डेवेलपर्स से ईडीसी का बकाया पैसों के भुगतान के लिए बनाई गई समाधान से विकास योजना का समय बढ़ा दिया गया है। सीएम खट्टर ने बताया की योजना को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सिरसा: मीनू बेनीवाल की 'टीम कप्तान' बाँट रही हेलमेट
देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।