उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उचाना कार्यालय प्रभारी जगदीश सिहाग को ब्लैकमेल करने का मामला

जगदीश सिहाग को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में निरंजन व मनजीत नामक युवती को पुलिस ने दो लाख रुपये लेते ...

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उचाना कार्यालय प्रभारी जगदीश सिहाग को ब्लैकमेल करने का मामला
X

एक महिला व एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जींद: उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के उचाना (Uchana) के ऑफिस प्रभारी जगदीश सिहाग (Jagdish Singh Sihag) को ब्लैकमेल करने के मामले में जींद पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला व एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी निरंजन दो दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा है।

सिहाग को झूठे केस में फंसाने की धमकी:
आपको बता दें कि जगदीश सिहाग को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में निरंजन व मनजीत नामक युवती को पुलिस ने दो लाख रुपये लेते हुए बुधवार रात को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया था। इस मामले में युवती को अदालत ने जेल भेज दिया जबकि निरंजन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए थे।

jagdish sihag

ये भी पढ़ें: हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन 10 सितंबर को सरकार के खिलाफ गोहाना में करेगा महारैली

एसएसपी ने क्या कहा:
एसएसपी नरेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुरूक्षेत्र निवासी एक महिला तथा उसके सहायक को कुरुक्षेत्र से शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों ने अन्य लोगों को भी इसी तरह ब्लैकमेल किया था या नहीं।

और ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it