किसानों की बरसात की वजह से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई जल्द होगी: दुष्यंत चौटाला

किसान स्वयं भी अपनी फसलों के नुकसान का ब्यौरा ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर कर सकते हैं।

किसानों की बरसात की वजह से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई जल्द होगी: दुष्यंत चौटाला
X

जिला प्रशासन को गिरदावरी करने के आदेश जारी

हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों की बरसात की वजह से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई की जाएगी और इसके लिए जिला प्रशासन को गिरदावरी करने संबंधी आदेश दिए जा चुके हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, "इसके अलावा किसान स्वयं भी अपनी फसलों के नुकसान का ब्यौरा ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर कर सकते हैं। खेतों के अलावा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी हुए जलभराव की निकासी के संबंध में जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।"

डिप्टी सीएम का सिरसा दौरा:
बतादें कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री वीरवार को सिरसा जिला के दौरे पर थे और ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि, पिछले दिनों पूरे प्रदेश में हुई बारिश के कारण खेतों आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। इसलिए सिंचाई व राजस्व विभाग के अधिकारियों को खेतों से पानी निकालने संबंधी आदेश दिए गए हैं, ताकि खेत में तैयार फसल को कोई नुकसान न हो और पानी के कारण रबी सीजन की फसलों की बुवाई करने में देरी ना हो।

Read This: Dushyant Chautala: दुष्यंत चौटाला का रोड़ी दौरा, लोगों ने रोड़ी को उपतहसील बनाने की रखी मांग

ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर करवाएं फसलों के नुक्सान का ब्यौरा: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि, "जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाया हुआ है, वे ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सीधे ही फसलों को पहुंचे नुकसान की जानकारी स्वयं ही दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद कानूनगो व पटवारी पोर्टल पर दर्ज नुकसान का आंकलन कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सरकार ने किसानों की हर सीजन की फसल को उचित दाम पर खरीदने का काम किया है तथा फसल के दाम भी सीधे किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं।"

haryana deputy cm dushyant chautala

बिना भेद-भाव काम हो रहे: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि, आज हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से काम हो रहे हैं। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है और महिलाओं की भागीदारी होने से गांवों के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र युवाओं की शिक्षा सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा लाइब्रेरी खोली जाएं। इन लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी किताबें सहित अन्य सुविधाएं हो ताकि युवाओं को तैयारी करने के लिए दूर शहर में न जाना पड़े।

Read This: Haryana Panchayat Election: 30 नवंबर से पहले हो सकते है पंचायती राज चुनाव

हरियाणा सरकार का प्रयास ग्रामीण अंचल का विकास तेज गति से हो: डिप्टी सीएम
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रदेश सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण अंचल का विकास तेज गति के साथ हो और इस कार्य में सभी का सहयोग जरूरी है। प्रदेश के गांवों में बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता की जो भी मांग होगी, सरकार उसे जल्द पूरा करेगी। इसलिए अपने गांवों में सार्वजनिक कार्यों संबंधी मांगों को सरकार के समक्ष रखें, ताकि सरकार उनको पूरा करने का काम कर सके।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it