नगर परिषद सफाई मशीन को बंद कर उसकी जगह कर्मचारी करे नियुक्त: अमित सिहाग
उन्होंने कहा कि रोड स्वीपिंग मशीन का साइज बड़ा होने के कारण मशीन डबवाली की गलियों में नहीं जा पाती

हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने डबवाली में सफाई के लिए लगाई गई रोड स्वीपिंग मशीन को बंद करने की मांग उठाई है।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधायक सिहाग ने कहा कि रोड स्वीपिंग मशीन शहर के बाहरी इलाकों में सफाई करती है और वह सफाई भी सही तरीके से नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि रोड स्वीपिंग मशीन का साइज बड़ा होने के कारण मशीन डबवाली की गलियों में नहीं जा पाती जिसके चलते गलियों में सही तरह से सफाई नहीं हो रही है।
READ THIS Sirsa: पिता के देहांत के बाद मामा ने पढ़ाया, रेणू बाला बनीं जज, जानिए सफलता की कहानी
विधायक ने कहा कि मशीन पर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च आता है, अगर नगरपरिषद प्रस्ताव पारित कर इस मशीन को बंद करती है, तो इस मशीन पर खर्च होने वाला पैसा बचाया जा सकता है . इसके साथ ही इस बचे हुए पैसे से नगर परिषद में कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है।
अमित सिहाग ने कहा कि मशीन को बंद करने से जहां एक तरफ शहर में अच्छी तरह से सफाई होनी शुरू हो जायगी वही इसके साथ साथ पैसों की भी बचत होगी.