फ्री बस सेवा का लाभ उठाकर भक्तों ने मां बनभौरी के किए दर्शन
पवन गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा बनभौरी माता के दर्शन करने हेतु मां के भक्तों के लिए जींद से बनभौरी तक हर महीने निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की जाती है।

अग्रवाल युथ क्लब ने पवन गर्ग को किया सम्मानित
जींद: दो सितंबर को भक्तों ने मां बनभौरी दर्शन हेतु 'मां भ्रामरी सेवा समिति' जींद द्वारा दी जा रही फ्री बस सेवा का आनंद लिया। यह बस प्रातः 5 बजे फुव्वारा चौक, बैंक रोड, जींद से बनभौरी धाम के लिए रवाना हुई। सुबह पांच बजे प्रसिद्ध समाजसेवी पवन गर्ग ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पवन गर्ग ने बताया कि संस्था द्वारा बनभौरी माता के दर्शन करने हेतु मां के भक्तों के लिए जींद से बनभौरी तक हर महीने निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की जाती है। इस फ्री बस सेवा को सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय 'मां भ्रामरी सेवा समिति' के सदस्य पवन गर्ग, सुशील गोयल, सुनील मित्तल, पवन मित्तल, रघु बंसल, नीरज गोयल, सुनील गर्ग वह अन्य मेंबर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन 10 सितंबर को सरकार के खिलाफ गोहाना में करेगा महारैली
अग्रवाल यूथ क्लब ने समाजसेवी पवन गर्ग को किया सम्मानित
जींद: अग्रवाल यूथ कल्ब द्वारा जींद में तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। गणेश महोत्सव की शुरुआत मूर्ति स्थापना, कलश यात्रा एवं गणपति पूजन के साथ हुई। अग्रवाल युथ क्लब द्वारा गणेश उत्सव के सफल आयोजन हेतु सहयोग करने पर समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले पवन गर्ग को सम्मानित किया। हन्नी बंसल ने बताया कि पवन गर्ग हमेशा समाज सेवा के कार्य में आगे रहते हैं।
इसलिए आज संस्था अग्रवाल यूथ क्लब ने पवन गर्ग को सम्मानित कर उनका सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि कि आज समापन पर पूर्णिमा दीदी के भजनों का लोगों ने खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद गर्ग व अध्यक्ष मदन गोयल के साथ महावीर कंप्यूटर, राकेश गोयल, सुनील डाहोला, आईडी गोयल, संजय, रघुवीर गर्ग, पवन सिंगला, सुशील गर्ग, विनोद गर्ग, मौजूद रहे।
हरियाणा की लेटेस्ट ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar