सिरसा ब्रेकिंग : एक किलो हेरोइन के साथ राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार, डबवाली सीआईए को मिली सफलता

सीआईए डबवाली और डिंग थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे एक किलो हेरोइन बरामद की है

सिरसा ब्रेकिंग : एक किलो हेरोइन के साथ राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार, डबवाली सीआईए को मिली सफलता
X

गस्त पर थी टीम

सीआईए डबवाली और डिंग थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे एक किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को डिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हेरोइन के साथ पकड़ा। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गुलाम नबी उर्फ गामी व सद्दाम निवासी भुरानपुरा तहसील टिब्बी थाना तलवाड़ी झील जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई।

READ THIS Sirsa: पिता के देहांत के बाद मामा ने पढ़ाया, रेणू बाला बनीं जज, जानिए सफलता की कहानी

नशे की रोकथाम के लिए सिरसा पुलिस की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार देर रात को भी सीआईए डबवाली इंचार्ज प्रेम कुमार अपनी टीम के साथ डिंग रोड इलाके मै चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिलने पर टीम पेट्रोल पंप के पास पहुंची। टीम को चाय की दुकान पर बैठे दो युवक संदिग्ध लगे। दोनों युवकों को चेक करने पर राजपत्रित अधिकारी विनोद कुमार पीजीटी जीजीएसएस कोटली के समक्ष तलाशी ली गई तो दोनों युवकों की जेबों से 500-500 ग्राम हेरोइन मिली है।

READ THIS.हरियाणा में राजस्थान की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार विरोध करने पर मारी गोली

टीम ने दोनों युवकों को काबू कर डिंग थाने में ले गए। पुलिस ने डिंग थाना एएसआई सुरेश कुमार के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अनुसार मुकदमा दर्ज किया है।

READ THIS=SIRSA BREAKING न्यूज़:-एडवोकेट ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की

पहली बार पकड़ी गई इतनी मात्रा में हेरोइन

सिरसा पुलिस ने पहली बार आस पास के इलाके से एक किलो हेरोइन पकड़ी है। इससे पहले इससे कम मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई थी। वहीं सिरसा पुलिस अब दोनों आरोपियों से तहकीकात करने में जुटी हुई है। ये आरोपी राजस्थान क्षेत्र से हेरोइन लेकर आए थे। वहीं पुलिस गिरोह से जुड़े दूसरे सदस्यों के बारे में भी आरोपियों से उनके बारे मै पूछा जा रहा है।

सिरसा की ताजा खबरों के लिए यहां से फॉलो करें apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it