Lampi Virus: वायरस के चलते गोसेवा आयोग अध्यक्ष-उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री से मिले

गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव ने बताया की लम्पी वायरस को लेकर गोसेवा आयोग पूरी तरफ से गंभीर है।

Lampi Virus: वायरस के चलते गोसेवा आयोग अध्यक्ष-उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री से मिले
X

लम्पी वायरस के रोकथाम के लिए हुए चर्चा

हरियाणा: लम्पी वायरस (Lampi Virus) की रोकथाम को लेकर गोसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग और उपाध्यक्ष पूरन यादव मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। सीएम खट्टर ने आश्वासन दिया की लम्पी वायरस को रोकने के लिए हर संभव कदम सरकार उठाएगी, सामूहिक टीकाकरण भी प्रदेश में हो रहा है।

गोसेवा गोसेवा उपाध्यक्ष क्या बोले:
गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव ने बताया की लम्पी वायरस को लेकर गोसेवा आयोग पूरी तरफ से गंभीर है। उन्होंने बताया की प्रदेश में 624 गोशालाएं है जिनमे चार लाख 75 हजार गोवंश है। लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए तीन लाख टीके आ चुके हैं और सामूहिक टीकाकरण चक रहा है।

गौशाला के दो किलोमीटर दायरे में भी होगा टीकाकरण:
पूरन यादव ने बताया की प्रदेश में गौशाला के दो किलोमीटर के दायरे के अंदर आने वाले जगह पर भी टीकाकरण होगा ताकि आस-पास के पशुओं को वायरस की चपेट में आने से बचाया जा सके। अभी तक प्रदेश में 1.5 लाख के आस-पास गोट पॉक्स के टीके आने बाकी है और दक्षिणी हरियाणा में अभी लम्पी वायरस का कुछ ख़ास असर नहीं दिखा है।

ये भी पढ़ें: Lampi Virus: सिरसा में लम्पी वायरस के चलते धारा 144 लागू

देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें:

Tags:
Next Story
Share it