Dushyant Chautala: दुष्यंत चौटाला का रोड़ी दौरा, लोगों ने रोड़ी को उपतहसील बनाने की रखी मांग
रोड़ी पहुंचते ही हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भव्य स्वागत हुआ। जनसभा को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा की, रोड़ी क्षेत्र उनका अपना क्षेत्र है।

दुष्यंत चौटाला का हुआ भव्य स्वागत
Dushyant Chautala: वीरवार को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा जिले के रोड़ी क्षेत्र का दौरा किया। अपने रोड़ी दौरे के दौरान दुष्यंत ने जनसभा को संबोधित भी किया। रोड़ी वासियों से दुष्यंत चौटाला के सामने रोड़ी को उप तहसील बनाने की मांग रखी। उपमुख्यमंत्री ने इस पर क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि ये लंबी प्रक्रिया है और वो इसका प्रस्ताव बनाएंगे।
दुष्यंत चौटाला का हुआ जोरदार स्वागत:
रोड़ी पहुंचते ही हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भव्य स्वागत हुआ। जनसभा को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा की, "रोड़ी क्षेत्र उनका अपना क्षेत्र है। यहां पर उनका पीढ़ियों से पुराना नाता रहा है। कालांवाली हलका में कार्य तो वैसे भी हो रहे हैं, लेकिन इस सीट पर पार्टी का प्रत्याशी होने के बाद विकास की झड़ी लगा देंगे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से केस जीतकर महिलाओं की चुनावों में 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित की है।" क्षेत्रवासियों की घग्गर नदी के पानी की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पानी सरप्लस हुआ तो पानी जरूर मिलेगा।
Read This: Haryana Panchayat Election: 30 नवंबर से पहले हो सकते है पंचायती राज चुनाव
JJP जिला उपाध्यक्ष समेत कई लोग उपमुख्यमंत्री से मिले:
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के रोड़ी पहुंचने से पहले ही कुछ लोग रोषस्वरूप JJP के जिला उपाध्यक्ष नरदेव सिंह की अध्यक्षता में पुलिस नाके पर एकत्र हो गए। पहले से ही इस प्रोग्राम की पुलिस को भनक लग गई और पुलिस अलर्ट हो गई। डीएसपी यादराम ने प्रदर्शनकारियों को समझते हुए उन्हें दुष्यंत चौटाला से मिलवाने का आश्वाशन दिया। इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने पुलिस नाके पर रूककर करीब पांच मिनट तक नरदेव सिंह और दूसरे लोगों से बातचीत की।
जो पार्टी के लिए काम करेगा वो ही आगे आएगा: दुष्यंत चौटाला
जेजेपी के जिला उपाध्यक्ष नरदेव सिंह ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाया की JJP की और से कालांवाली हल्के में विधान सभा का चुनाव लड़ चुके निर्मल सिंह मलड़ी की वजह से JJP पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इस बात पर उपमुख्यमंत्री ने नरदेव सिंह को कहा कि उन्हें भी तो पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था। जो पार्टी के लिए कार्य करेगा वो ही आगे आएगा। यह बात कहकर दुष्यंत चौटाला वहां से निकल गए और जाते समय कहा कि वो दोनों की आमने-सामने बैठकर बात करवाएंगे।
Read This: National Games 2022: अहमदाबाद में हुआ राष्ट्रिय खेलों का शुभारंभ, पीएम मोदी बोले सक्सेस स्टार्ट्स विथ एक्शन
ठगी का मामला भी उठा:
उपमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कुछ लोग ठगी के मुद्दे को लेकर उनसे मिले। लोगों ने कहा कि, "रोड़ी के एक व्यक्ति ने उनसे धोखे से दस्तावेज लेकर उनके नाम पर फर्जी खाते खुलवाते हुए करोड़ों का लेनदेन किया है।" लोगों की बात सुनने के बाद दुष्यंत चौटाला ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
ApnaPatrakar