Fatehabad: बेटी होने पर मिलेगी मिठाई और 1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

फतेहाबाद जिला प्रसाशन ने उठाया कदम
Fatehabad: लिंगानुपात को सुधारने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) हर संभव कोशिश कर रही है। इसी को देखते हुए फतेहाबाद (Fatehabad) जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। फतेहाबाद प्रशासन अब जिले में अगर किसी परिवार के बेटी होती है तो उन्हें मिठाई देगा और 1100 रुपए भी देगा।
उपायुक्त ने दिए निर्देश:
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की लिंगानुपात को सुधारने के लिए जिले में ज्यादा से ज्यादा छापेमारी की जाए। उपायुक्त ने कहा की कन्या भ्रूण हत्या और लिंग जांच नहीं होनी चाहिए इसपर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा की अगर विभाग को लिंग जांच या भ्रूण हत्या की कोई भी किसी भी प्रकार की सुचना मिलती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कारवाही होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा की जो भ्रूण हत्या जैसा पाप करते हैं उन्हें समाज में नहीं बल्कि जेल में होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Haryana Goverment: आय प्रमाण पत्र के लिए सरकार ने किए नए आदेश जारी
मिठाई के साथ एक हजार रूपए दिए जाएंगे:
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया और विभाग को निर्देश जारी किए हैं की जिले में किसी के भी बेटी हो तो उस परिवार को मिठाई का डिब्बा और एक हजार रुपए प्रोत्साहन के तौर पर विभाग की तरफ से दिए जाएंगे। उन्होंने कहा की बेटी के जन्म को एक उत्सव की तरह मनाएं और बेटियों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जाए।
और ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar