Finland: प्रधानमंत्री सना मरीन का ड्रग टेस्ट रिपोर्ट आया नेगेटिव

सना मरीन ने पहले ड्रग टेस्ट करवाने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने टेस्ट करवा ही लिया और सना की ड्रग टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई।

Finland: प्रधानमंत्री सना मरीन का ड्रग टेस्ट रिपोर्ट आया नेगेटिव
X

सना का पार्टी करते हुए वीडियो हुआ था वायरल

Finland: फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन (Sanna Marin) का ड्रग टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है। फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री सना का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही थी। इस वायरल वीडियो को लेकर सना विवादों में घिर गई। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने कहा की सना मरीन नशे में डांस कर रही थी और उनका ड्रग टेस्ट होना चाहिए।

सना ने किया था ड्रग टेस्ट करवाने से इनकार:
सना मरीन ने पहले ड्रग टेस्ट करवाने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने टेस्ट करवा ही लिया और सना की ड्रग टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। सना पहले अपने ब्यान में सफाई दे चुकी थी की उन्होंने ड्रग्स का सेवन नहीं किया था।

वीडियो वायरल होने से दुखी थी प्रधानमंत्री:
प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी करते हुए का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इससे वो बहुत दुखी थीं। सना ने कहा की "हां मैंने पार्टी की, गाना गाया और डांस भी किया. ये सब करना गैरकानूनी नहीं है.” सना ने ये भी कहा कि अपने अब तक के जीवनकाल में उन्होंने कभी ड्रग्स को हाथ भी नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें: RISHI SUNAK: ऋषि ने शेयर किया नया कैंपेन वीडियो

देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।

Tags:
Next Story
Share it