Finland: प्रधानमंत्री सना मरीन के पक्ष में आए युवा
पिछले सप्ताह एक पार्टी में उनका डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो के जारी होने के बाद पुरे देश में विवाद इतना बढ़ गया...

वीडियो हुई थी वायरल, मचा था बवाल
Finland: फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन युवाओं में बहुत फेमस हैं। फिनलैंड की 36 वर्षीय प्रधानमंत्री दुनिया की सबसे छोटी उम्र की प्रधानमंत्री हैं। कोरोना महामारी में मृत्यु दर कम होने और नाटो (NATO) में शामिल होने के फैसले से उनकी लोकप्रियता रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। लेकिन अब वक़्त पलट गया है और उनकी इन उपलब्धियों की चर्चा कोई नहीं करता। बतादें की पिछले सप्ताह एक पार्टी में उनका डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो के जारी होने के बाद पुरे देश में विवाद इतना बढ़ गया की कुछ लोग सना के इस्तीफे की मांग करने लग गए वहीं कुछ लोग सना के पक्ष में खड़े भी दिखे। बतादें की इस वीडियो की वजह से सना को अपना ड्रग टेस्ट करवाना पड़ा था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
क्या प्रधानमंत्री के लिए ये सब सही या नहीं?
फिनलैंड में वीडियो शेयर होने के बाद बहस छिड़ गई के एक प्रधानमंत्री के लिए ये सब कुछ करना सही है या नहीं। कुछ लोग सना के पक्ष में दिखे तो कुछ सना से खफा दिखे।
ये भी पढ़ें: Finland: प्रधानमंत्री सना मरीन का ड्रग टेस्ट रिपोर्ट आया नेगेटिव
युवा आए सना के पक्ष में:
फिनलैंड के कई युवा गायकों ने सोशल मीडिया के जरिए और मीडिया से बात करके कहा है की वे प्रधानमंत्री के पीछे न पड़ें। सना राजनीती में युवाओं की कामयाबी की मिसाल हैं।
फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री की सलाहकार का क्या है कहना:
फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री रही लारो टीएराला का कहना है की सना इस बात का प्रतीक हैं की क्या स्वीकार्य करना है और क्या अस्वीकार्य करना है। पूर्व राष्ट्रपति तरजा हेलोनेन का कहना है की सना की वायरल वीडियो ने देश के बुजुर्ग पुरुषों को आहात किया है।
सना मरीन ने कहा था मैं युवा हूँ..........
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने एक बार एक चैनल में कहा था की मैं एक युवा हूँ और युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हूँ। उन्होंने कहा की कई बार लगता है की कुछ लोग मेरे अस्तित्व से ही भड़क जाते हैं। बतादें की सना का विरोध करने वाले बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: भारत ने पहली बार रूस के खिलाफ किया मतदान
देश विदेश की ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar