Ganesh Chaturthi Celebrations: सैंकड़ों महिलाओं ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर निकाली कलश यात्रा, पवन गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा का किया रवाना
महिलाओं द्वारा निकाली गई यह कलश यात्रा जींद के घंटाघर चौक से शुरू हुई और स्कीम नंबर 19 में पहुंचकर गणेश जी की स्थापना की गई।

1 सितम्बर को भजन संध्या का होगा आयोजन
Ganesh Chaturthi Celebrations: आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जींद में सैंकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर पूजा अर्चना की। आपको बता दें कि संपूर्ण देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जींद में भी महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालने के प्रोग्राम का आयोजन अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा किया गया। इस कलश यात्रा को समाजसेवी पवन गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जींद में इस कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल युद्ध क्लब के द्वारा किया गया जिस के मुख्य अतिथि के रूप में श्री पवन गर्ग, मैनेजिंग डायरैक्टर, जर्मन एग्रो कैमिकल्स एवम् समाज मुख्य समाजसेवी ने शिरकत की।
घंटाघर चौंक से शुरू हुई कलश यात्रा:
महिलाओं द्वारा निकाली गई यह कलश यात्रा जींद के घंटाघर चौक से शुरू हुई और स्कीम नंबर 19 में पहुंचकर गणेश जी की स्थापना की गई। अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 51 गणपति जी का भव्य दरबार का आयोजन भी होगा।
ये भी पढ़ें: हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन 10 सितंबर को करेगी रैली
कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए दिन रात कर रहे मेहनत:
अग्रवाल यूथ क्लब के संरक्षक हन्नी बंसल, उपप्रधान शुभम गोयल, दीप्तानंद सिंगला, महासचिव अखिल गर्ग व अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उप-प्रधान शुभम ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह जहां मूर्ति स्थापना, महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालने के बाद शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपने दार्शनिक भजनों से भक्तों का मन मोह लिया।
1 सितम्बर को भजन संध्या का आयोजन:
कार्यक्रम में मौजूद हनी बंसल ने बताया कि एक सितम्बर को भी भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा। वही दो सितंबर को हवन यज्ञ एवं पूजन का कार्यक्रम व भंडारा रहेगा।
और ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar