किसानों की जमीन कौड़ियों के दाम में खरीदना चाहती है सरकार: हुड्डा

'जमीन बचाओ, किसान बचाओ' समिति ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा।

किसानों की जमीन कौड़ियों के दाम में खरीदना चाहती है सरकार: हुड्डा
X

जमीन बचाओ, किसान बचाओ समिति ने हुड्डा को दिया ज्ञापन

चंडीगढ़: 'जमीन बचाओ, किसान बचाओ' समिति ने मानेसर में जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रखा है। जमीन बचाओ, किसान बचाओ समिति के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा से मिले।

हुड्डा को सौंपा ज्ञापन:
'जमीन बचाओ, किसान बचाओ' समिति ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति ने बताया की मानेसर के कासन, कूकडोला, सेहरावन, खोह गाँव की 1810 एकड़ जमीन का सरकार बहुत कम भाव पर अधिकरण कर रही है। ज्ञापन में ये भी लिखा था की ये सब किसानों के साथ अन्याय हो रहा है।

सरकार किसानों की मांगों को पूरा करे: हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है की बीजेपी-जेजेपी सरकार किसानों को जमीन का सही मूल्य नहीं दे रह। किसानों की जमीन को सरकार कौड़ियों के दाम में खरीदना चाहती है। हुड्डा ने कहा की सरकार किसानों की मांगों को माने और उन्हें ने ने भूमि अधिग्रहण क़ानून के तहत मुआवजा दे।

ये भी पढ़ें: Lampi Virus: सिरसा में लम्पी वायरस के चलते धारा 144 लागू

देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करे।

Tags:
Next Story
Share it