Haryana Breaking News : हरियाणा रोडवेज की होने वाली हड़ताल हुई रद्द
कल सुबह 11 बजे सांझा मोर्चा के पदाधिकारी हरियाणा रोडवेज के डीजी वीरेंद्र दहिया से बातचीत करेंगे।

3 दिन बाद लिया जाएगा अहम फैसला
HARYANA BREAKING NEWS: सोनीपत रोडवेज और थार जीप के रोड-रेज मामले में थार से कुचलकर रोडवेज कर्मचारी की हत्या के मद्देनजर सोनीपत बस स्टैंड पर आज SDM, GM, सांझा मोर्चा व अन्य रोडवेज संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में ये फैसला लिया गया की हरियाणा रोडवेज की हड़ताल को रद्द कर दिया गया है।
* हरियाणा रोडवेज के सांझा मोर्चा के आह्वान पर हड़ताल का फैसला किया गया था (4 बजे से रात 12 बजे तक का था चक्का जाम)...
* कल सुबह 11 बजे सांझा मोर्चा के पदाधिकारी हरियाणा रोडवेज के डीजी वीरेंद्र दहिया से बातचीत करेंगे...
क्या था मामला, ये पढ़ें: थार से कुचलकर बस चालक की हत्या, रोड-रेज का मामला
* पुलिस ने मांगा है तीन दिन का समय...
* 3 दिनों बाद अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो लिया जाएगा कोई अहम निर्णय...
* हरियाणा रोडवेज कर्मचारी मृतक आश्रित सदस्य के लिए कर रहे हैं आर्थिक सहायता की मांग। मांग की है की मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये और घायल कंडक्टर को 10 लाख का मुआवजा मिले और मृतक के परिवार में किसी भी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले...
और ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar