Haryana Breaking News: पहले बदमाशों ने रोडवेज ड्राइवर को थार से कुचल कर मार डाला, अब बेटे ने पिता की मौत के सदमे में जहर खाकर दी जान

दीपक ने बताया की पिता जगबीर की मौत के बाद संदीप बहुत दुखी था और अंदर से टूट चूका था। दीपक ने बताया की संदीप...

Haryana Breaking News: पहले बदमाशों ने रोडवेज ड्राइवर को थार से कुचल कर मार डाला, अब बेटे ने पिता की मौत के सदमे में जहर खाकर दी जान
X

बार-बार आरोपियों को पकड़ने की बात कर रहा था

Haryana Breaking News: Sonipat: थार जीप से कुचलकर हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) चालक की मौत का मामले में अभी पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हरियाणा रोडवेज के हत्यारे पिछले 53 घंटे से फरार हैं। बतादें की मृत चालाक के छोटे बेटे ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। बेटे का नाम संदीप है और उसकी उम्र 22 वर्ष की थी। बड़े बेटे दीपक ने बताया छोटा भाई पिता की मौत पर बहुत दुखी था इसीलिए हताश होकर उसने जहर खा लिया था, उसे सोनीपत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था पर देर रात उसकी मौत हो गई।

haryana roadways sonipat


बड़ा बेटा क्या बोला:
दीपक ने बताया की पिता जगबीर की मौत के बाद संदीप बहुत दुखी था और अंदर से टूट चूका था। दीपक ने बताया की संदीप बार-बार आरोपियों को पकड़ने की बात कर रहा था। परिवार चालक जगबीर की मौत से पहले ही सदमे में था और अब जवान बेटे ने भी जहर खा कर अपनी जान दे दी।

कुछ CCTV फुटेज मिलीं हैं:
पलिस के अनुसार वारदात की कुछ CCTV फुटेज मिली हैं। फुटेज में थार जीप चलती और रूकती दिख रही है। बस से जगवीर और अन्य यात्री भी उतरते दिख रहे है। तभी अचानक थार चालक उनपर गाडी चलाकर फरार हो जाता है। पुलिस ने बताया की CCTV फुटेज धुंधली हैं और आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है इसलिए पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं।

क्या था मामला, ये पढ़ें: थार से कुचलकर बस चालक की हत्या, रोड-रेज का मामला

कोर्ट चौंकी इंचार्ज क्या बोले.....
इंचार्ज, कोर्ट चौंकी, सोनीपत, कुलदीप ने कहा की मृतक चालक के बेटे ने जहर खा लिया है और उसकी मौत हो चुकी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और जाँच कर रही है। कुंडली थाना के साथ सीआईए-2 की टीम भी आरोपियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार प्रयार कर रही है।

haryana roadways sonipat

रोडवेज कर्मचारियों ने दी चेतावनी:
हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने कल चेतावनी दी थी आरोपी अगर गिरफ्तार नहीं हुए तो पुरे राज्य में चक्का जाम करेंगे। लेकिन ये फैसला उन्होंने कल शाम को वापस ले लिया था। पुलिस ने तीन दिन का समय माँगा है। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा है की अगर तीन दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो कोई ठोस कदम उठाएंगे।

ये भी पढ़ें: Haryana Breaking News: हरियाणा रोडवेज की होने वाली हड़ताल हुई रद्द


हरियाणा लेटेस्ट ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it