हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन 10 सितंबर को सरकार के खिलाफ गोहाना में करेगा महारैली
हरियाणा स्टेट अनाज मंडी एसोसिएशन की मीटिंग रोहतक में हुई थी इस मीटिंग में 10 सितंबर को गोहाना अनाज मंडी में रैली...

आढ़ती मंडियों का दौरा कर, रैली में पहुंचने की कर रहे अपील
डबवाली: हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के आह्वान पर 10 सितंबर को गोहाना में होने जा रही रैली में ज्यादा से ज्यादा तादात में पहूंचने का निमंत्रण देने के लिए जिला सिरसा के प्रधान सुरेन्द्र मिचनाबादी, प्रदेश प्रवक्ता व डबवाली प्रधान गुरदीप कामरा, प्रदेश सचिव विजय चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रेम बजाज, डबवाली ऐसोसिएशन सचिव राजेश जिन्दल, धर्म चंद गर्ग सिरसा, सुनील रहेजा डबवाली, संदीप फौजी ने ऐलनाबाद अनाज मंडी ,जीवन नगर व डिंग अनाज मंडी का दौरा किया।
आढ़तियों के जीवन-मरण का प्रश्न:
ज्ञात रहे हरियाणा स्टेट अनाज मंडी एसोसिएशन की मीटिंग रोहतक में हुई थी इस मीटिंग में 10 सितंबर को गोहाना अनाज मंडी में रैली करने का निर्णय लिया गया था। ऐलनाबाद, जीवन नगर, डिंग मंडी पहूंचने पर आढ़ती ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सबका स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित आढ़तियों को सम्बोधित करते हुऐ जिला प्रधान मिचनाबादी ने कहा कि यह हमारे जीवन मरण का प्रश्न है। हम सब को इस रैली को कामयाब करने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ेगा ओर भारी तादात में गोहाना रैली में पहूंचना होगा ताकि हम अपनी शक्ति दिखा सके।
ये भी पढ़ें: हरियाणा: परिवार पहचान पत्र खोलेगा आय की पोल
आढ़तियों से की अपील:
प्रधान मिचनाबादी ने सभी आढ़तियों से अपील की, कि रैली मे मंडी से चलने का समय, साधन और अन्य सभी व्यवस्थाएं करवाऐं। हमारे पास केवल 10 दिन है निवेदन है कि कमर कसकर इस कार्य में लग जाएl इस मौके पर गुरदीप कामरा ने भी सम्बोधित किया ओर कहा कि सरकार हमारा वजूद मिटाने पर लगी हुई हे। हमें अब संघर्ष करना होगा हमें प्रदेश स्तर पर एकजुट होकर आन्दोलन करना होगा। गोहाना रैली हमारे आन्दोलन का एक मील का पत्थर साबित होगी ओर सरकार को हमारी मांगे माननी होगी।
सरकार के सामने रखी अपनी मांगे:
सरकार बासमती प्रजाति के धान को व अन्य फसलों को पहले की तरह ई पोर्टल से मुक्त करें, प्रदेशभर के आढ़तियों को आढ़त 2.5 प्रतिशत हर फसल पर दें, सीमांत के किसानों की फसलों की खरीदारी भी समर्थन मुल्य पर करें, एचआरडीएफ और मंडी शुल्क को 2020 की तरह 1% करें, आढ़त की फर्म का एक लाइसेंस पूरे हरियाणा की सभी मंडियों में मान्य हो, मार्केट कमेटी के लाइसेंस की अवधि जीएसटी की तरह असीमित हो, मंडियों की दुकानों में आढ़त के अलावा अन्य व्यापार की भी इजाजत दी जाए, रबी सीजन 2019 -20, 20 -21 की पेमेंट का देरी से भुगतान का ब्याज जल्द से जल्द दिया जाए, इसके अलावा सरकार आऐ दिन तुगलकी फरमान जारी कर देती है, वह बंद हो, कोई भी नई नीति बनाने से पहले आढ़ती ऐसोसिएशन से स्लाह-मश्वरा कर ऐसी नीति बने जो धरातल स्तर पर लागु हो सके ओर जो आढ़ती, किसान, मजदूर के हित में हो।
सरकार करती आ रही आढ़तियों के साथ छल:
प्रधान ने कहा कि यह रैली हमारी आर पार की लड़ाई है इसमें इतने आढ़ती, किसान, मुनीम एवं मजदूर पहुंचने चाहिए कि सरकार की कमर हिल जाएl सरकार हमारे साथ हमेशा छल करती आ रही है, हर बार वादे करती है और बाद में उन्हें किसी और पोर्टल के माध्यम से हमारे समक्ष रख देती है। यदि लड़ाई इस बार भी अधूरी रही तो अभी नहीं तो फिर कभी नहीं वाली स्थिति बन जाऐगी।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बनेगा हाई टेक बस टर्मिनल, गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी
सभी मंडियों में आढ़तियों से रैली में पहुंचने की करेंगे अपील:
सभी आढ़ती भाई अपने साथ अपने साथियों व किसान भाइयों, मुनीम भाइयों, मजदूर भाइयों को भी साथ में लेकर पहुंचे क्योंकि यह किसान, व्यापारी, एवं मजदूरों की लड़ाई है। प्रदेश सचिव विजय चौधरी नें कहा यह आंदोलन हमारे लिऐ चुनौती है, इसे स्वीकार करों संघर्ष के बाद जीत हमारी ही होगी। इससे पहले ऐलनाबाद में प्रधान जय सिह गोरा व सचिव विनोद जी, ओम प्रकाश भामू व मंडी के सभी आढ़ती अतिरिक्त मंडी की दुकान न. 14 पर इकट्ठे हुए ओर उन्होंने रैली में ज्यादा से ज्यादा तादात में पहूंचने का आशवासन दिया। इसी तरह जीवन नगर अनाजमंडी प्रधान जगतार सिहं के साथ मंडी के सभी आढ़ती अनाज मंडी में एकत्रित हुए ओर सभी आढ़तियों ने भरोसा दिलाया कि इस रैली में जीवन नगर से अच्छी संख्या में आढ़ती, मजदूर व किसान पहुंचे। इसी तरह डिंग मंडी प्रधान मनोज खुराना, रवि गोदारा ने भी रैली में बढ चढ कर भाग लेने का वादा किया दोनो जगह प्रेम बजाज ने सभी का धन्यवाद किया। गुरदीप कामरा ने बताया बाकी जिला की सभी मंडीयो का भी दौरा करके सभी आढ़ती भाईयो से रैली में भारी संख्या में पहूंचने की अपील करेगें।।
हरियाणा की ताजा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar