Imran Khan: बाल-बाल बचे इमरान खान, विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

चेतावनी दी कि अगर देश और इकोनॉमी को मौजूदा सरकार के तहत बचाना है तो आवाज उठाएं।

Imran Khan: बाल-बाल बचे इमरान खान, विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
X

विमान ने खोया संतुलन, पांच मिनट बाद करवाई गई सुरक्षित लैंडिंग

शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को एक रैली को सम्बोधित करने के लिए गुजरांवाला जा रहे थे। इसी दौरान विमान का संतुलन खो गया जिसके बाद पायलट ने कण्ट्रोल टॉवर से सम्पर्क किया और विमान को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करवाया। बतादें की इसके बाद इमरान खान ने सड़क मार्ग से गुजरांवाला की यात्रा की।

गुजरांवाला में गरजे पूर्व प्रधानमंत्री:
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने गुजरांवाला पहुंचते ही लोगों को सम्बोधित करना शुरू किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर देश और इकोनॉमी को मौजूदा सरकार के तहत बचाना है तो आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि वो उन लोगों को सम्बोधित कर रहे हैं जिनके पास ताकत है। इमरान खान ने कहा कि वो सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार किस तरह पाकिस्तान और इसकी इकोनॉमी को नीचे लेके जा रही है।

imran khan

ये भी पढ़ें: Pakistan Flood News: बाढ़ की वजह से 70 हजार से ज्यादा महिलाएं बिना मेडिकल सुविधा के बच्चों को देंगी जन्म

इमरान ने निष्पक्ष चुनाव करवाने की करी मांग:
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से पाकिस्तान में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की अपनी मांग को दोहराया है। इमरान खान ने सरकार को चेतावनी दी है की अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके आह्वान पर शांतिपूर्व तरीके से सड़कों पर विरोध किया जाएगा या फिर धक्के से चुनाव करवाया जाएगा।

ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it