अंतर्राष्ट्रीय लायंस संगठन द्वारा आज डबवाली के हरियाणा पब्लिक स्कूल में विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया

वर्तमान युग में ज्यादातर बच्चे, बड़े, बूढ़े और सभी तनाव तथा मानसिक परेशानियों से ग्रस्त हैं

अंतर्राष्ट्रीय लायंस संगठन द्वारा आज डबवाली के हरियाणा पब्लिक स्कूल में विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
X

अंतर्राष्ट्रीय लायंस संगठन द्वारा आज डबवाली के हरियाणा पब्लिक स्कूल में किशोरावस्था कौशल कार्यक्रम के तहत इलाका के विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष एसपी गोयल, उपाध्यक्ष सुधा कामरा, प्रांतीय महासचिव सतीश जग्गा तथा प्रधानाचार्य रमेश सचदेवा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष एसपी गोयल ने अपने उद्घाटन उद्बोधन में कहा कि लायंस संगठन द्वारा 200 से भी ज्यादा देशों में क्वेस्ट कार्यक्रम के तहत कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जोकि किशोरावस्था में दुनियाँ भर के युवाओं में आज के परिवेश में कठिन प्रतियोगिता, अभिभावकों और अध्यापकों से भावनात्मक दूरियों के चलते पनप रही कुंठा और तनाव के कारण अपने मार्ग से भटकने और कुछ गलत करने से रोकने में सहायक होती है। प्रांतीय महासचिव सतीश जग्गा ने अपने संबोधन में कहा, कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का डबवाली में आयोजन होना बड़े सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में ज्यादातर बच्चे, बड़े, बूढ़े और सभी तनाव तथा मानसिक परेशानियों से ग्रस्त हैं, इसीलिए आज अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस वाले दिन इस कार्यशाला का आगाज़ किया गया‌ है।ताकि सब मिल बैठकर उन उपायों पर विचार करें कि कैसे हम और हमारे बच्चे तनाव, डिप्रेशन और मानसिक बिमारियों के चंगुल में ना‌ आकर हँसी खुशी अपना जीवन व्यतीत करें।

जनपद उपाध्यक्ष सुधा कामरा ने आसाम के गुवाहाटी से आई कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका प्रेरणा अग्रवाल का परिचय देते हुए बताया कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्वेस्ट इंस्टीट्यूट द्वारा प्रमाणिक ट्रेनर है। तथा उन्होंने भारत के विभिन्न राज्यों में 50 से भी ज्यादा कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया है। क्वेस्ट ट्रेनर प्रेरणा अग्रवाल ने अपने संबोधन में उपस्थित अध्यापकों एवं अभिभावकों को बताया कि इस कार्यशाला में युवाओं पर हुई आज तक की रिसर्च, किशोरावस्था में उनके सामने आ रही मानसिक तथा शारीरिक चुनौतियों, सामाजिक वातावरण में हो रहे बदलाव और बढ़ती प्रतियोगिताओं के खतरों पर चर्चा करते हुए उन सब उपायों और तकनीक की जानकारी दी जाएगी जिसको लागू करके हम इन सब चीजों से पार पा सकते हैं।

READ THIS:-डेरा प्रमुख राम रहीम जल्द आ सकता है बाहर

यह जानकारी देते हुए लायंस संगठन के जनपद प्रवक्ता गुरदीप कामरा ने बताया कि आए हुए, अतिथियों का स्वागत प्रकल्प समन्वयक मुकेश कामरा ने किया तथा स्वाति सचदेवा, सुमन कामरा और आशा गर्ग द्वारा ईशवंदना गाकर उद्घाटन सत्र को प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात हरियाणा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के माध्यम से उपस्थितजन का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में संभागीय अध्यक्ष मुकेश गोयल ने कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर पधारे सभी अतिथियों,‌अभिभावकों अध्यापकों, छात्रों और विद्यालय के प्रबंधकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संगठन के जोन चेयरमैन अश्विनी सचदेवा, डबवाली लायंस क्लब के पदाधिकारी कुलदीप सूर्या, डा. आशीष गर्ग, ऋषि मित्तल, हैप्पी गर्ग, चंद्रमोहन जग्गा, सिमरन‌ जग्गा, नीरू गोयल, आशा गर्ग, इंदु छाबड़ा, अनिल गोयल, परमजीत सिंह धुन्ना, कमलकांत दुरेजा, गिफ्टी गिल, प्रवीण गर्ग, सर्वप्रीत सेठी, राजेंद्र छाबड़ा, सुशील मैहता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गुरदीप कामरा ने बताया कि कार्यशाला दो दिन और चलेगी जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर 2 बजे तक अध्यापकों की कार्यशाला रहेगी तथा 11 अक्तूबर मंगलवार को सायं 5 से 7 तक अभिभावकों की कार्यशाला होगी।

apanapatrakar

Tags:
Next Story
Share it