Lampi Virus Jind: 1775 गोवंश लंपी वायरस की चपेट में, 4 की मौत, सचाई कुछ और ही

प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार 1775 गोवंश लंपी वायरस की चपेट में आ चुका है, जिसमें से 739 गोवंश ठीक हो चुके हैं और चार की मौत हुई है।

Lampi Virus Jind: 1775 गोवंश लंपी वायरस की चपेट में, 4 की मौत, सचाई कुछ और ही
X

ज्यादा मौतें बेसहारा गोवंश की

जींद: जिले में लंपी वायरस बीमारी गोवंश में तेजी से फैल रही है। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार 1775 गोवंश लंपी वायरस की चपेट में आ चुका है, जिसमें से 739 गोवंश ठीक हो चुके हैं और चार की मौत हुई है। जबकि असल में इससे कहीं ज्यादा गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हैं और काफी गोवंश की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौत बेसहारा गोवंश की हुई है।

गोपुत्र सेना के अनुसार.......
गोपुत्र सेना के सदस्यों के अनुसार सोमवार को लंपी वायरस से संक्रमित होने से मरे सात गोवंश को उन्होंने गड्ढे खोद कर दबाया है। वहीं पिछले दो-तीन दिन में 15 से ज्यादा मृत गोवंश को वे गड्ढे खोद कर दबा चुके हैं। नगर परिषद की तरफ से भी सोमवार को संक्रमित एक मृत गाय को दबाया गया है। बड़ी संख्या में शहर में संक्रमित बेसहारा गोवंश घूम रहा है, जो उपचार के अभाव में तड़प रहा है और शरीर पर बनी गांठ के फूटने से खून बह रहा है। गोपुत्र सेना के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि लंपी वायरस बीमारी आने के कारण गोवंश चारा खाना और पानी पीना छोड़ देते हैं। जिससे उनकी मौत हो रही है। गोभक्तों ने अपने स्तर पर देसी दवाई तैयार की है, जो संक्रमित गोवंश के शरीर पर बनी गांठ व घाव पर लगा रहे हैं। वहीं दूसरे गो संगठनों से जुड़े लोग भी इस काम में मदद के लिए आगे आए हैं। देसी दवाई तैयार करने और मार्केट से दवाइयां खरीदने के लिए पैसे एकत्रित कर रहे हैं।

lampi virus jind haryana, source: aajtak

ये भी पढ़ें: Lampi Virus Sirsa: खेड़ी गांव की गायों में लंपी वायरस बना आफत

कोर्ट परिसर में संक्रमित सांड के शरीर से बह रहा था खून:
सोमवार को कोर्ट परिसर में भी लंपी वायरस से संक्रमित एक सांड बैठा हुआ था। जिसके शरीर पर लंपी वायरस से संक्रमित होने की वजह से गांठ थी, जिसमें से खून बह रहा था। एडवोकेट सतीश यादव ने इस संबंध में पशुपालन विभाग उप-निदेशक को सूचना देने के लिए फोन किया, लेकिन कॉल नहीं लग पाई। अन्य अधिकारियों से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।

गोशाला व नंदीशाला में बेसहारा गोवंश छोड़ रहे किसान:
गांवों से किसान बेसहारा गोवंश को नंदीशाला और गोशालाओं में छोड़ रहे हैं। गोशाला व नंदीशाला संचालकों की तरफ से लंपी वायरस बीमारी के चलते बाहर से बेसहारा गोवंश लेने से इंकार किया जा रहा है। उसके बावजूद किसान जबरदस्ती गोवंश छोड़ रहे हैं। नंदीशाला संचालन समिति के सचिव जयभगवान नंबरदार ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि बाहर से संक्रमित गोवंश आने से नंदीशाला में ये बीमारी फैल सकती है। इसलिए किसान अभी बेसहारा गोवंश नंदीशाला में ना लाएं।

और ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it