जींद: अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा किया जाएगा तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन

अग्रवाल यूथ क्लब के संरक्षक हनी बंसल ने बताया कि इस यात्रा को पवन गर्ग हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें व उसके बाद गणेश जी की स्थापना।

जींद: अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा किया जाएगा तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन
X

कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे समाजसेवी पवन गर्ग

जीन्द: अग्रवाल यूथ कल्ब द्वारा तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन 31 अगस्त से विवेकानन्द नगर, स्कीम नंबर 19, बड़े डाकखाने के सामने, जीन्द में आयोजित किया जायेगा। गणेश महोत्सव की शुरुआत मूर्ति स्थापना, कलश यात्रा एवं गणपति पूजन के साथ शुरू होगी। इस अवसर पर मुख्य यजमान पवन गर्ग, मैनेजिंग डायरैक्टर, जर्मन एग्रो कैमिकल्स एवम् समाज सेवी होगें। 31 अगस्त, 2022 को घंटाघर जीन्द से कलश यात्रा प्रारंभ होकर स्कीम नंबर 19 तक पहुंचेगी।

51 गणपति का भव्य दरबार कार्यक्रम में होगा विशेष आकर्षण:
अग्रवाल यूथ क्लब के संरक्षक हनी बंसल ने बताया कि इस यात्रा को पवन गर्ग हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें व उसके बाद गणेश जी की स्थापना कार्यक्रम स्थल पर करेगें। अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 51 गणपति जी का भव्य दरबार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

31 अगस्त की शाम को भव्य भजन संध्या को होगा आयोजन:
अग्रवाल यूथ क्लब के संरक्षक हन्नी बंसल, उपप्रधान शुभम गोयल, दीप्तानंद सिंगला, महासचिव अखिल गर्ग व अन्य पदाधिकारी पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में लगे हैं। उप प्रधान शुभम ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह जहां मूर्ति स्थापना, कलश यात्रा एवं गणपति पूजन का कार्यक्रम रहेगा वही 31 अगस्त की शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें जयपुर से जानी मानी भजन गायक साक्षी अग्रवाल, गुरुग्राम से जाने माने भजन गायक शुभम ठाकरान, जीन्द से नरेश भजनी इत्यादि कलाकार गणपति बप्पा की भेंटे गाकर दर्शकों का मन मोह लेंगे।

2 सितम्बर हवन यज्ञ और भंडारा रहेगा:
एक सितम्बर को होने वाली भजन संध्या में श्री धाम बरसाना से जानी मानी भजन गायिका पूर्णिमा, हांसी से प्रमुख भजन गायक राघवेन्द्र इत्यादि कलाकार भजन गायक के तौर पर उपस्थित रहेंगे। दो सितम्बर को सुबह हवन यज्ञ एवं पूजन का कार्यक्रम रहेगा। दोपहर को भंडारा रहेगा। उसके बाद विसर्जन शोभायात्रा शुरू होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाम को जयंती देवी मंदिर के पास पहुंचेगी। यहां श्री गणपति का विसर्जन किया जाऐगा।

ये भी पढ़ें: पंचायती राज चुनाव से पहले हरियाणा में 54 आईएएस का ट्रांसफर


देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।

Tags:
Next Story
Share it