Kanishka Soni: कनिष्का सोनी देश की पहली महिला हीरोइन जिसने खुद से की शादी
कनिष्का ने अपने इस फैसले के पीछे की दर्दनाक कहानी साझा करते हुए बताया कि करियर की शुरुआत में किसी व्यक्ति के साथ रिलेशन में रही थीं।

खुद से शादी करके संतुष्ट हूं: सोनी
मुंबई: अपने समाज में शादियां तो बहुत देखी होंगी। बहुत सी शादियों में आप गए भी होंगे। लेकिन जितनी भी शादीयां आपने देखी उसमें एक लड़का और एक लड़की दूल्हा और दुल्हन के रूप में आपको नजर आए होंगे। लेकिन पिछले दिनों मैं हुई शादी मे कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) देश की ऐसी पहली महिला हीरोइन है, जिसने अपनी शादी खुद से की है। हां जी आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हो। इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यह सच्चाई है। कनिष्का सोनी ने बताया कि पिछले कई सालों से वह टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही है। समाज में रहते हुए अपनी मंजिल को पाने के लिए दिन रात मेहनत करते हुए हालात ऐसे बन गए कि उन्हें खुद से शादी करनी पड़ी। शायद ही समाज में कोई ऐसी दूसरी महिला हो जिसने बिना पति के मांग भरी और मंगलसूत्र पहना।
कुछ लोगों ने की सोनी के इस कदम की सराहना:
कुछ लोग सोनी के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ उनके खिलाफ भी खड़े नजर आ रहे हैं। कनिष्का इन दिनों विदेश में हैं। कनिष्का ने अपने इस फैसले के पीछे की दर्दनाक कहानी साझा करते हुए बताया कि करियर की शुरुआत में किसी व्यक्ति के साथ रिलेशन में रही थीं, जिससे उन्हें धोखा मिला और उसका पुरुषों से विस्वास उठ गया। उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्रीज इतनी सुंदर दिखती है उतनी है नहीं यहां पर कास्टिंग काउच प्रोड्यूसर्स से लेकर डायरेक्टर, एक्टर सब आपका शारीरिक शोषण करने में विश्वास रखते हैं।
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt: मैं नहीं पसंद तो मत देखिए मेरी फ़िल्में
खुद से शादी करने का फैसला लेने के पीछे कोई खास वजह:
कनिष्का सोनी ने खुद से शादी करने के फैसले पर बताया कि उसने फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 15 साल की बिताए हैं। इन 15 सालों में उन्होंने ने देखा कि यहां पर किसी को भी किसी के इमोशन की कोई कदर नहीं है लोग आपका शारीरिक शोषण कैसे हो बस इसी बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं। सोनी ने कहा, 'मैं मुंबई के साथ साथ दुबई में भी रही। वहां पर भी मैंने अपने आस-पास के माहौल में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कंपोजर, वह मेरे साथ काम करने वाले लड़कों को बहुत नजदीक से जाना व परखा है। इन सब को देखकर मेरा शादी से भरोसा उठ गया था और मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया।'
खुद से शादी करके संतुष्ट:
सोनी ने कहा, 'मैंने खुद से शादी करके बहुत अच्छा किया और मैं मेरे फैसले से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं। मैं सभी लड़कों को गलत नहीं मानती लेकिन मुझे जितने भी लोग मिले उनका मेरे लिए यह नजरिया था।
ये भी पढ़ें: Deepak Hooda : हूड्डा ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
देश विदेश की ख़बरों के लिए क्लिक करे।