करनाल: नौकरी लगवाने के एवज में ठगे 3 लाख रुपए

पीड़िता के पिता विनय कुमार ने बताया की बेटी के पास वर्क फ्रॉम होम डाटा एंट्री पद के लिए मैसेज आया था।

करनाल: नौकरी लगवाने के एवज में ठगे 3 लाख रुपए
X

युवती को झांसा देकर ठगे रूपए

करनाल: राजीवपुरम में एक युवती से कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रूपए की धोखाधड़ी की गई।

पीड़िता के पिता ने क्या बताया:
पीड़िता के पिता विनय कुमार ने बताया की बेटी के पास वर्क फ्रॉम होम डाटा एंट्री पद के लिए मैसेज आया था। को कंपनी ने काम करने पर अच्छी सैलरी देने का आश्वासन दिया।

पीड़ित युवती ने 1000 रूपए का भरा आवेदन शुल्क:
पीड़ित युवती ने पहले कंपनी में एक हजार रुपए का आवेदन शुल्क भरा। उसके बाद कंपनी वाले अलग-अलग समय पर थोड़े-थोड़े पैसे लेते रहे। ऐसे में धीर-धीरे करके तीन लाख के करीब पैसों की ठगी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: युवक सुखविंदर सिंह ने पूरे परिवार को खत्म कर खुद की खुदखुशी


देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।

Tags:
Next Story
Share it