Lampi Virus Haryana: संक्रमित पशुओं को मिलेगी एनर्जी ड्रिंक

सरकार द्वारा दी गई राशि से जरूरी उपकरण भी खरीदे जाएंगे, जिनकी इस समय जरूरत है।

Lampi Virus Haryana: संक्रमित पशुओं को मिलेगी एनर्जी ड्रिंक
X

लम्पी वायरस के चलते सबसे ज्यादा मौतें सिरसा जिला में

Lampi Virus Haryana: प्रदेश सरकार लम्पी वायरस से संक्रमित पशुओं का इलाज करने के लिए हर जिले को पांच लाख रूपए की राशि देगी। इस राशि से संक्रमित पशुओं को बुखार, पेट दर्द की दवाइयों के साथ-साथ एनर्जी ड्रिंक भी दी जाएगी।

जरूरी उपकरण भी खरीदे जाएंगे:
प्रदेश सरकार द्वारा दी गई राशि से जरूरी उपकरण भी खरीदे जाएंगे, जिनकी इस समय जरूरत है। बतादें की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले ही हर जिले को बीस लाख की राशि मंजूर कर रखी थी। बतादें की पशुधन विभाग ने हर जिले में ये राशि भेज दी है।

गोट पॉक्स की वैक्सीन सभी जिलों में भेजी:
पशुधन विभाग के प्रबंध निदेशक डॉक्टर श्रीकिशन बागोरिया के अनुसार वायरस से बचाव हेतु गोट पॉक्स की 12.50 लाख वैक्सीन की डोज़ हैदराबाद से मंगवाकर प्रदेश के सभी जिलों में भेज दी गई है। उन्होंने बताया की 26 अगस्त को अहमदाबाद से 4.50 लाख वैक्सीन प्रदेश में पहुंच जाएगी। इस वैक्सीन के आते ही इसे भी प्रदेश के हर जिले में भिजवा दिया जाएगा।

633 पशुओं की हो चुकी है मौत:
बतादें की लम्पी वायरस के चलते लगभग 3497 गावों में 633 पशुओं की मौत हो चुकी है और 52 हजार से ज्यादा पशु लम्पी वायरस से संक्रमित हैं। बतादें की सिरसा जिला में सबसे ज्यादा 266 पशुओं की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: Lampi Virus: सिरसा में लम्पी वायरस के चलते धारा 144 लागू

देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।

Tags:
Next Story
Share it