Lampi Virus: सिरसा में लम्पी वायरस के चलते धारा 144 लागू

सिरसा के डीसी अजय सिंह तोमर ने पशुओं में फेल रहे लम्पी वायरस को देखते हुए सिरसा जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है।

Lampi Virus: सिरसा में लम्पी वायरस के चलते धारा 144 लागू
X

पशुओं को ले जाने वाले वाहनों पर भी फ़िलहाल प्रतिबन्ध

सिरसा: लम्पी वायरस (Lampi Virus) के चलते हरियाणा के सिरसा जिला में धारा 144 लागु कर दी गई है। सिरसा के DC अजय सिंह तोमर ने धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया।

सिरसा में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू:
सिरसा के डीसी अजय सिंह तोमर ने पशुओं में फेल रहे लम्पी वायरस को देखते हुए सिरसा जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है। डीसी अजय ने बताया की लम्पी वायरस चर्म रोग, जो गाए और भैंस को प्रभावित करने वाला एक वायरल रोग है, जिले में बहुत तेजी से मवेशियों में फैल रहा है। ये रोग बीमार मवेशियों से स्वस्थ मवेशियों के सम्पर्क और निकटता से फैलता है। इस वायरस से गाय और भैंस दोनों ही प्रभावित होते हैं।

पशुओं को दूसरे राज्यों से लाने और ले जाने पर भी प्रतिबन्ध:
डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया की सिरसा जिले में पशुओं को एक राज्य से दूसरे राज्य से लाने और ले जाने, पशु मेला पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। ऐसा इसीलिए किया गया है की जल्द से जल्द इस वायरस ने निजात पाई जा सके।

पुलिस बल की तैनाती:
सिरसा जिले में सभी पुलिस नाकों पर प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। नाको पर पशुओं को लेजाने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया जा चूका है।

ये भी पढ़ें: लम्पी वायरस: हरियाणा में 24 घंटे में 8127 पशु हुए संक्रमित

देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करे

Tags:
Next Story
Share it