लम्पी वायरस: हरियाणा में 24 घंटे में 8127 पशु हुए संक्रमित

पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुखदेव राठी ने बताया है की प्रदेश में लम्पी वायरस से ठीक होने वाले पशुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। रविवार को ठीक हुए पशुओं का आंकड़ा 28000 बताया गया।

लम्पी वायरस: हरियाणा में 24 घंटे में 8127 पशु हुए संक्रमित
X

2.5 पशुओं को लग चुकी डोज़

हरियाणा: लम्पी वायरस का कहर राज्य में बढ़ता जा रहा है। लम्बी वायरस के चलते प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8127 पशु संक्रमित हो गए हैं। प्रदेश में 3065 गाँव में पहुंच चुका है लम्पी वायरस। लम्पी वायरस के चलते लगभग 106 पशुओं की मौत हो चुकी है।

पशुपालन विभाग का क्या हैं कहना:
पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुखदेव राठी ने बताया है की प्रदेश में लम्पी वायरस से ठीक होने वाले पशुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। रविवार को ठीक हुए पशुओं का आंकड़ा 28000 बताया गया।

लम्पी वायरस से संक्रमित पशुओं का आंकड़ा पहुंचा 38000 के पार:
प्रदेश में लम्पी वायरस से संक्रमित पशुओं का आंकड़ा 38352 पहुंच चूका है। वहीं दूसरी तरफ एक ही दिन में मौत का आंकड़ा 211 से बढ़कर 317 हो चूका है।

2.5 लाख पशुओं को लग चुकी है डोज़:
विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 2.5 लाख पशुओं को डोज़ लग चुकी है। विभाग के अधिकारीयों का कहना है की जल्द ही डोज़ सभी पशुओं को लग जाएगी। अधिकारीयों ने बताया के एक या दो दिन में 5 लाख डोज़ और विभाग के पास पहुंच जाएगी। बतादें की प्रदेश में लगभग 19.32 गोवंश हैं।

ये भी पढ़ें: जींद: खाकी हुई शर्मसार

देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करे।

Tags:
Next Story
Share it