सिरसा: मीनू बेनीवाल की 'टीम कप्तान' बाँट रही हेलमेट

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निशुल्क हेलमेट वितरण किए।

सिरसा: मीनू बेनीवाल की टीम कप्तान बाँट रही हेलमेट
X

टीम कप्तान के नाम से है इलाके में मशहूर

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके में समाज सेवी मीनू बेनीवाल की टीम ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निशुल्क हेलमेट वितरित किए। मीनू बेनीवाल की टीम 'टीम कप्तान' के नाम से हल्का में समाज सेवा करती है।

600 हेलमेट बांटे:
ऐलनाबाद हल्का के गाँव बकरियांवाली में 'टीम कप्तान तंरकावाली' ने सभी दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क 600 हेलमेट बांटे। हेलमेट बांटने के साथ टीम कप्तान ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी।

'टीम कप्तान' क्या बोली:
समाज सेवी मीनू बेनीवाल की 'टीम कप्तान' ने हेलमेट वितरित करते समय बताया की हेलमेट से सफर भी सुरक्षित होता है ओर चालान भी नहीं कटता। टीम ने बताया की हेलमेट अनहोनी दुर्घटना से बचता है इसीलिए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट जरूर लगाना चाहिए।

'टीम कप्तान' का 26-27 अगस्त का प्रोग्राम:
समाज सेवी मीनू बेनीवाल की 'टीम कप्तान' का 26 अगस्त का प्रोग्राम गांव जमाल में ओर 27 अगस्त का प्रोग्राम गांव गुड़िया खेड़ा में रहेगा। यहाँ 'टीम कप्तान' सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गांव में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करेंगे।

"टीम कप्तान" को राज्यपाल ने किया सम्मानित:
समाज सेवी मीनू बेनीवाल की 'टीम कप्तान' को स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार के लिए उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने सिरसा में बुधवार को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Death Update: परिजन बोले गोवा में बीजेपी सरकार होने के बावजूद नहीं मिल रही मदद

देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।

Tags:
Next Story
Share it