बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाने हेतु डबवाली नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन

यदि इसका जल्द समाधान नहीं हुआ तो शहर की सामाजिक समाजसेवी संस्थाएं और डबवाली निवासी मिलकर नगरपरिषद के सम्मुख धरना देगें।

बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाने हेतु डबवाली नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन
X

समाधान जल्द न हुआ तो नगरपरिषद के सम्मुख देंगे धरना: गुरदीप कामरा दर्दी

डबवाली: पिछले दस दिनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट को चालू करवाने की मांग को लेकर आज डबवाली की समाज सेवीं संस्थाओं के प्रमुख नें EO नगर परिषद को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सोंपते वक्त समाजसेवी गुरदीप कामरा दर्दी नें कहा कि ऐसा लगता है कि डबवाली अनाथ है। दो विभागों की खींचातानी से सारा शहर पेरशान हो रहा है। दोनों विभाग हरियाणा सरकार के अधिन है। जो भी जुर्माना बिजली विभाग ने नगरपरिषद पर लगाया है या किन्ही अन्य कारणों से शहर अन्धेरें में डुबा हुआ है। इसे समस्त नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगरपरिषद को इसका तुरंत हल करते हुए डबवाली की स्ट्रीट लाईट को चालू करवाना चाहिए। नवनिर्वाचित प्रधान व पार्षदों को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।

जल्द समाधान न हुआ तो नगरपरिषद के सम्मुख देंगे धरना:
दर्दी ने आगे कहा यदि इसका जल्द समाधान नहीं हुआ तो शहर की सामाजिक समाजसेवी संस्थाएं और डबवाली निवासी मिलकर नगरपरिषद के सम्मुख धरना देगें। इस दौरान सुरेंद्र सिंगला प्रधान (अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य समाज पंजाब) नें कहा कि रात को शहर में गहरा अन्धेरा रहता है। इसकी वजह से कोई गंभीर हादसा हो सकता है। यदि लाईट व्यवस्था ठीक नहीं होती तो ऐसे हादसों का जिम्मेदार नगर परिषद होगी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा गोहाना में की गई आक्रोश महारैली में उमड़ा जनसैलाब

dabwali street light news

लंपी वायरस रोकथाम अभियान को करना पड़ा बंद:
अजय छाबड़ा प्रधान (आखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार) ने बताया कि गौवंश में फैली बीमार लंपी वायरस की रोकथाम के खिलाफ नंदी शाला द्वारा चलाऐ जा रहें अभियान को भी बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट के कारण बंद करना पड़ा। ज्ञापन सोंपते वक्त अजय प्रधान, आखिल भारतीय अरोड़ा एकता परिवार, परमजीत कोचर, सुभाष मैहता, प्रधान अपेक्स क्लब, सुदेश आर्या, करण अरोड़ा, पुनीत सचदेवा, राजेश जिन्दल प्रधान श्री गौशाला, सुरेंद्र सिंगला संस्थापक युवा रक्तदान सोसायटी, टोनू मोंगा प्रधान लॉयंस क्लब सुप्रीम, डॉक्टर अशवनी सचदेवा प्रधान लॉयंस क्लब अक्स, सुरेन्द्र सिंगला अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब, दविंदर मित्तल उपाध्यक्ष अग्रवाल सभा,डी डी गोयल आदि ने हस्ताक्षर कर स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग की।

ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it