नाथूसरी चोपटा: पंचायती चुनाव में बीसी(ए) पदों का होगा आरक्षण, 12 सितम्बर को ड्रा
समस्त ग्राम पंचायत की वार्ड और सदस्य पंचायत समिति नाथूसरी चोपटा की सीटों का आरक्षण 12 सितम्बर, 2022 को ...

नाथूसरी चोपटा में ही होगा आरक्षण का ड्रा
सिरसा: उपमंडल अधिकारी (नागरिक), जयवीर यादव ने बताया की हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1) (2) के प्रावधान के मुताबिक हरियाणा राज (संसोधन) अध्यादेश 2022 के नोटिफिकेशन के अध्यादेश अनुसार बीसी(ए) श्रेणी के लिए खंड नाथूसरी चोपटा (Nathusari Chopta) की समस्त ग्राम पंचायत की वार्ड और सदस्य पंचायत समिति नाथूसरी चोपटा की सीटों का आरक्षण 12 सितम्बर, 2022 को सुबह 9 बजे खंड कार्यालय नाथूसरी चोपटा में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पंचायती चुनाव: सरपंचों के 8% पद बीसी (ए) हेतु आरक्षित करने के लिए आज लाया जाएगा अध्यादेश
पंचायत के सरपंच पद के सीटों का आरक्षण होगा:
जयवीर यादव ने बताया की 30 वार्डों में से और खंड नाथूसरी चोपटा की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए सीटों का आरक्षण किया जाना है। उन्होंने कहा की निर्धारित तारीख, स्थान और समय पर आप सब को आमंत्रित करता हूँ। उन्होंने बताया की पदों की प्रक्रिया को देखने हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते हैं।
हरियाणा की ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar