नूंह: नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा ससपेंड
नूंह में ग्रीवांस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस विधायक एवं सीएलपी के उप नेता आफताब अहमद ने उक्त मुद्दा बैठक में उठाया।

डकैती मामले में थे अरेस्ट
नूंह: नूंह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा को ससपेंड कर दिया गया है। सस्पेंशन की कारवाही स्थानीय निकाय विभाग पंचकूला के निदेशक ने की।
बैठक में उठा मुद्दा:
शुक्रवार को नूंह में ग्रीवांस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस विधायक एवं सीएलपी के उप नेता आफताब अहमद ने उक्त मुद्दा बैठक में उठाया।
संजय जेल में है बंद:
बतादें की नूंह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा को दिल्ली पुलिस ने डकैती समेत कई धाराओं में केस दर करके गिरफ्तार कर लिया है। संजय जेल में बंद है। दूसरी तरफ संजय को ससपेंड करने के बाद नूंह में सियासी माहौल गर्म है।
ये भी पढ़ें: सिरसा: मीनू बेनीवाल की 'टीम कप्तान' बाँट रही हेलमेट
देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।
Tags:
Next Story