SIRSA :नशा देकर जमीन की नाम कराने के आरोप, पुलिसकर्मियों सहित चार पर केस दर्ज :ऐलनाबाद
सिरसा ऐलनाबाद मै पुलिस वालो पर लगे आरोप

सिरसा ऐलनाबाद मै पुलिस वालो पर लगे आरोप
सिरसा के ऐलनाबाद के गांव मिठनपुरा की 33 कनाल 10 मरले छह सरसाई भूमि की रजिस्ट्री करवाने के मामले में पुलिसकर्मी भूपेंद्र, जयपाल सहित चार के खिलाफ केस फाइल किया है। इस मामले में रजिस्ट्री भूपेंद्र की माता प्रभा देवी के नाम 19 सितंबर 2022 को करवाई गई है। शिकायतकर्ता महिला मिठनपुरा निवासी गुड्डी देवी ने कहा कि उसके पति काशी राम को नशे की लत है,और उसे नशा मुक्ति केंद्र रावतसर में भी भर्ती कराया गया था। उसके पति को नशा देकर व डरा धमकाकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मी भूपेंद्र व जयपाल ने जमीन रजिस्टर्ड करवाई है। महिला ने कहा कि जमीन भूपेंद्र की मां प्रभा देवी के नाम करवाई गई है।
पति के छिपाने का भी लगाया आरोप
कम्प्लेन में महिला ने आरोप लगाया कि आरोपित पुलिस कर्मचारियों ने उसके पति को कहीं छिपा कर रखा है और उसे बहुत ज्यादा नशा दिया दे रहे है ताकि वह सामने ना आ पाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मचारी उन्हें भी धमकी पे धमकी दे रहे हैं। महिला ने बताया कि जमीन की देखभाल महिला व उसका बेटा ही करते आए हैं।
पहले भी कई बार चुकी है पंचायते
शिकायतकर्ता के पुत्र ने बताया कि पिछले कई सालों से उसका पिता नशे के अधीन है। पहले भी उनके खिलाफ थाना में अर्जी लगा चुका है। जिसके बाद पंचायत हुई और 40 हजार रुपये सालाना देने का निर्णय हुआ। जो यह रकम दे रहे थे। इन्हीं शिकायतबाजी के चलते उसका पिता आरोपितों के संपर्क में आ गया, और उन्होंने उसे बहला फुसला करके फिर धोखे से जमीन अपने नाम करवा ली है।
READ THIS:-विकास का एक ही नाम 'मीनू बेनीवाल', ऐलनाबाद की बदल रही तस्वीर
ऐलनाबाद के थाना प्रभारी ने बताया कि जिन पुलिस कर्मचारियों के नाम बताए जा रहे हैं वो इस थाने में न पहले तैनात थे और न अब हैं। पूरे मामले की अभी जांच कर रहे हैं।
---इंस्पेक्टर राधेश्याम, थाना प्रभारी ऐलनाबाद।