पराली के प्रदूषण को लेकर पंजाब-हरियाणा आमने सामने, सीएम हरियाणा बोले प्रदेश में केवल 10 फीसदी पराली जल रही

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा में 2021 में अब तक 2,561 पराली जलाने के मामले आए थे। इस साल अब तक 1,925 मामले देखे गए हैं।

पराली के प्रदूषण को लेकर पंजाब-हरियाणा आमने सामने, सीएम हरियाणा बोले प्रदेश में केवल 10 फीसदी पराली जल रही
X

पंजाब खेल मंत्री ने हरियाणा, हिमाचल को प्रदूषण के लिए ठहराया जिम्मेदार

खेतों में जल रही पराली से हो रहे प्रदूषण को लेकर पंजाब और हरियाणा आमने-सामने हो गए हैं। पराली के प्रदूषण को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली और NCR में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के लिए पंजाब को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि, पड़ोसी राज्य के मुकाबले हरियाणा में मात्र 10% ही पराली जल रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा में 2021 में अब तक 2,561 पराली जलाने के मामले आए थे। इस साल अब तक 1,925 मामले देखे गए हैं। वहीं पंजाब में इस अवधि तक 13,873 पराली जलाने के मामले सामने आ चुके हैं। NGT ने भी इसको लेकर राज्य को फटकार लगाई है।

Read This: Haryana Foundation Day: आज है हरियाणा दिवस, 56 वर्ष का हुआ हरियाणा, ये मैसेज भेज कर दे बधाई

दूसरी तरफ पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पराली जलाने और इससे होने वाले प्रदूषण को लेकर हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को जिम्मेदार ठहराया है। मीत हेयर ने कहा कि, आंकड़े बता रहे हैं कि पंजाब में हिमाचल और हरियाणा से भी कम वायु प्रदूषण हुआ है। इसके गवाह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, पराली जलाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार इसकी खरीद करेगी। जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करने के लिए पांच मेंबरी कमेटी बनाई है। इसमें कृषि विभाग के निदेशक को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा हरेडा के महानिदेशक डॉ. मुकेश जैन, डॉ. बलदेव डोगरा और डॉ. जगमहेंद्र नैन इसके मेंबर होंगे।

Read This: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पुलिस को दिया एक महीने का अल्टीमेटम, कहा पुलिस इंसाफ करे, नहीं तो देश छोड़ दूंगा

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि, प्रदेश सरकार पराली पर आधारित नए उद्योग लगाने जा रही है। जिसके बारे में यह कमेटी ही सिफारिश करेगी। इसके लिए कमेटी को 3 महीने का समय दिया गया है। अभी नारायणगढ़ और शाहबाद की चीनी मिल समेत राज्य के 24 उद्योग पराली के निपटारे के लिए सहमत हो चुके हैं।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it