RISHI SUNAK: ऋषि ने शेयर किया नया कैंपेन वीडियो

ऋषि सुनक ने चुनाव प्रचार के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए सुनक ने कहा है की वो अंतिम दिन तक हर वोट के लिए लड़ते रहेंगे। वीडियो में सुनक वोटरों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं।

RISHI SUNAK: ऋषि ने शेयर किया नया कैंपेन वीडियो
X

ऋषि ने कहा की हर वोट के लिए लडूंगा

Rishi Sunak: ब्रिटैन (Britain) की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी में नए प्रधानमंत्री पद के भरतवंशी ऋषि सुनक ने चुनाव प्रचार के लिए नया वीडियो शेयर किया है। बतादें की ऋषि सुनक का मुकाबला लिज ट्रस (Liz Truss) के बीच चल रहा है।

ऋषि ने क्या कहा नए वीडियो में:
ऋषि सुनक ने चुनाव प्रचार के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए सुनक ने कहा है की वो अंतिम दिन तक हर वोट के लिए लड़ते रहेंगे। वीडियो में सुनक वोटरों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं।

हर इंच के लिए लड़ना है:
जो वीडियो ऋषि सुनक ने शेयर किया है उसके वॉइस ओवर में कहा जा रहा है की हर इंच के लिए लड़ना है। बतादें की प्रधानमंत्री पद की घोषणा 5 सितम्बर हो होगी। ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं।

ये भी पढ़ें: Andrew Tate: मेटा ने टेट को फेसबुक, इंस्टा से किया बैन

देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें.

Tags:
Next Story
Share it