Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने किया रुसी ठिकानों पर हमला
रूस ने भी माना है की यूक्रेनी गोला बारी लगातार जारी है। गुरुवार को यूएन में रुसी राजदूत वसीली ने कहा की दोनबास ...

करीब 200 पेराट्रूपर्स की मारे जाने की आशंका
यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र के गवर्नर सेरही हैदाई ने टेलीग्राम पोस्ट में दावा किया है की यूक्रेनी सैनिकों ने रुसी कब्जों वाले कदिवका क्षेत्र के एक होटल में रुसी बेस पर हमला किया है। उन्होंने बताया की 200 रुसी हवाई पेराट्रूपर्स को मार दिया गया है।
रूस ने भी माना, यूक्रेनी गोला बारी जारी:
रूस ने भी माना है की यूक्रेनी गोला बारी लगातार जारी है। गुरुवार को यूएन में रुसी राजदूत वसीली ने कहा की दोनबास में यूक्रेन की आपराधिक गोलाबारी लगातार जारी है। उन्होंने बताया की पिछले महीने करीब 100 नागरिक मारे गए।
शुक्रवार को यूक्रेनी सैनिक सेना ने रुसी बेस पर हमला किया और 200 एयरमैन मार गिराए। बतादें की जुलाई में रुसी सेना दवारा पूर्वी यूक्रेन के कई क्षेत्रों को कब्जे में लेने के बाद यूक्रेनी सेना उन्हें दोबारा अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस को एक और झटका, गुलाम हुए आज़ाद
देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।