सिरसा: गांव जोगीवाला में समेस्ता बेनीवाल सर्वसम्मति से चुनी गईं सरपंच
गांव में पिछले डेढ़ साल से रुके हुए विकास कार्यों को करवाने के लिए ग्राम पंचायत चुनाव का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पंचायत चुनाव की घोषणा हुई ग्रामीणों ने पूरी पंचायत को निर्विरोध चुन कर एक ही चौक पर बैठकर आपसी मतभेद भुलाकर कार्य करने का मन बनाया।

ग्रामीणों ने पंचों का भी निर्विरोध किया चुनाव
सिरसा जिला में गांव जोगीवाला में ग्रामीणों ने पहली बार पूरी पंचायत को निर्विरोध चुनकर भाईचारे की मिसाल पेश की है। ग्रामीणों ने मिलकर गांव की MCom JBT कर चुकी समेस्ता बेनीवाल को सर्वसम्मति से सरपंच चुना है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने 12 वार्डों के पंचो का भी निर्विरोध चुनाव किया है।
Read This: SIRSA BREAKING:-सिरसा के गांव माधोसिंघाना में विनोद जांदू को सर्वसम्मति से चुना गया सरपंच , ग्रामीणों ने दिया भाईचारे का संदेश
ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में पिछले डेढ़ साल से रुके हुए विकास कार्यों को करवाने के लिए ग्राम पंचायत चुनाव का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पंचायत चुनाव की घोषणा हुई ग्रामीणों ने पूरी पंचायत को निर्विरोध चुन कर एक ही चौक पर बैठकर आपसी मतभेद भुलाकर कार्य करने का मन बनाया। इसी के तहत एमकॉम, जेबीटी पढ़ी हुई समेस्ता बैनीवाल पत्नी अनिल कुमार बैनीवाल को गांव की सरपंच पद की कमान सौंप दी। उनके साथ वार्ड पंच के पदों पर मुकेश कुमार, रोहतास, मुकेश पुत्र धर्मवीर, सरिता, शकुंतला, सुभाष जाखड़, माया, सुनीता, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, सोनिया, राजकुमार को चुना है।
READ THIS-Sirsa: गांव गीगोरानी में 36 बिरादरी के सहयोग से सर्वसम्मति से संदीप बेनीवाल को चुना सरपंच
ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में पिछले डेढ़ साल से गलियों की हालत काफी खराब हो गई। टूटी फूटी गलियों में जलभराव की मुख्य समस्याएं हल करवाना जरूरी हैं। बस सुविधा का भी हमेशा अभाव रहता है। इसके अलावा राज्य के अंतिम छोर पर पड़ने के कारण गांव हमेशा से ही सरकार व प्रशासन की आवश्यक सुविधाओं से वंचित रहता है।
ApnaPatrakar