Sirsa: गांव गीगोरानी में 36 बिरादरी के सहयोग से सर्वसम्मति से संदीप बेनीवाल को चुना सरपंच

गीगोरानी ग्राम वासियों ने सर्वसम्मति से संदीप बेनीवाल पुत्र जगदीश चंद्र को सरपंच चुना है।

Sirsa: गांव गीगोरानी में 36 बिरादरी के सहयोग से सर्वसम्मति से संदीप बेनीवाल को चुना सरपंच
X

गांव के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Sirsa: हरियाणा राज्य में पंचायती चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। सिरसा जिला में 12 नवंबर को पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में सिरसा जिला के गीगोरानी गांव में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया। गांव की 36 बिरादरियों के भाईचारे ने एकजुट होकर सर्वसम्मति ने सरपंच का चुनाव कर लिया है।

गीगोरानी ग्राम वासियों ने सर्वसम्मति से संदीप बेनीवाल पुत्र जगदीश चंद्र को सरपंच चुना है। गांव के सभी लोग, बुजुर्ग, युवा और सभी 36 बिरादरी ने एकमत होकर ये फैसला लिया है।

अपना पत्रकार टीम ने नवनिर्वाचित सरपंच संदीप बेनीवाल से बात कि, उन्होंने कहा कि वो गांव के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा की गांव की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा। गांव के विकास कार्यों को और तेजी से बढ़ाएंगे। उन्होंने ग्राम वासियों का धन्यवाद भी किया कि उन्हें गांव की सेवा करने का मौका दिया गया।

Read This: SIRSA: गांव मौजदीन की पवन कौर बनीं सर्वसम्मति से सबसे छोटी उम्र की सरपंच, रचा इतिहास

sandeep beniwal sarpanch village gigorani sirsa

गांव के मौजूदा सरपंच इंदरपाल ने बताया कि ये गांव के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सर्वसम्मति से कोई सरपंच चुना गया है। उन्होंने बताया कि ये फैसला गांव कि 36 बिरादरी ने एक साथ मिलकर और सभी के सहयोग से लिया गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि, संदीप बेनीवाल युवा हैं, पढ़े लिखे हैं, सभी ने एकमत होकर ये फैसला लिया है कि उन्हें इस बार सेवा का मौका दिया जाए। ग्रामीणों को संदीप पर पूरा विश्वास है कि उनके विश्वास पर वो खरा उतरेंगे।

READ THIS-Haryana Panchayat Election 2022: सरपंच पद उम्मीदवार हुआ लापता, गांव वालों ने रोका मतदान

इस मौके पर सरपंच इंदरपाल, जय राम, मनीराम भाखर, राम जी लाल भाखर, लीलू राम भाखर, ओम प्रकाश, मांगे राम साहू, रामजी लाल कड़वासरा, डोडा राम कड़वासरा और समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it