Lampi Virus Sirsa: खेड़ी गांव की गायों में लंपी वायरस बना आफत
हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि यह समस्या खेड़ी गांव के हर घर तक दस्तक दे चुकी है।

हर घर पहुंचा लम्पी वायरस
Lampi Virus Sirsa: सिरसा- राजस्थान की सीमा से सटे खेड़ी गांव में लंपी वायरस दिन प्रतिदिन अपने पैर पसारता जा रहा है। सीमावर्ती गांव खेड़ी ग्रामीणवासी खेती किसानी और पशुपालन पर निर्भर करते हैं। लेकिन वर्तमान में पशुओं में आए हुए लंपी वायरस ने खेड़ी गांव के किसानों की नींद उड़ा कर रख दी है।
हर घर पहुंचा लम्पी वायरस:
हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि यह समस्या खेड़ी गांव के हर घर तक दस्तक दे चुकी है। इस वायरस के कारण कुछ गायों की तो मृत्यु हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: Lampi Virus: सिरसा में लम्पी वायरस के चलते धारा 144 लागू
ग्रामीण क्या बोले:
गांव के ग्रामीणों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हमने गाय के इलाज के लिए वैक्सीन भी लगवाई है, लेकिन वायरस इतना खतरनाक है कि वैक्सीन का असर गायों पर दिखाई नहीं देता। वैक्सीन के साथ-साथ नीम की पत्ती उबालकर उनसे गायों को नहलाने का काम भी किया जाता है।
ग्रामीण कर रहे है हर संभव कोशिश:
गाय को बचाने के लिए यहां के ग्रामीण हर प्रकार के उपाय प्रयोग कर रहे हैं। यह वायरस ज्यादातर गायों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। अब तो हालात इस कदर बिगड़ गए हैं की दुधारू पशुओं के साथ छोटी गायों और बछियों को भी इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: Lampi Virus : हरियाणा में लम्पी वायरस के चलते 833 पशुओं की मौत
देश विदेश की ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar