सिरसा: पन्नीवाला मोटा के युवक ने साथियों संग मिलकर किया जींद की महिला से गैंगरेप
महिला ने बताया की उन्होंने उसे नशीला पदार्थ दे दिया और गाड़ी में डालकर अपने साथ सिरसा ले गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 8 अगस्त...

रेप के बाद महिला की अश्लील वीडियो भी बनाई
सिरसा जिले में गैंगरेप का एक मामला सामने आया है। जिसमें पन्नीवाला मोटा के गांव का एक लड़का शामिल है और लड़की जींद जिले की बताई जा रही है। जींद की रहने वाली इस महिला ने सिरसा के युवक पर गैंगरेप और उसकी अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।
पन्नीवाला मोटा के युवक ने साथियों संग मिलकर किया गैंगरेप:
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सिरसा के पन्नीवाला मोटा गांव के निवासी दीपक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। बाद में वे दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते रहे, इसी दौरान 28 मई को वह घर पर अकेली थी। उसी समय दीपक और उसके दोस्त घर पर आए, दीपक अपने दोस्त आशीष व कालू के साथ उसके घर गया। इसी दौरान उसे पिस्टल दिखाते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और तीनों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई।
ये भी पढ़ें: चौपटा: गांव रूपावास में चिट्टा नशा करते 3 युवक गिरफ्तार, एक फरार
नशीला पदार्थ दे कर सिरसा ले गए:
महिला ने बताया की उन्होंने उसे नशीला पदार्थ दे दिया और गाड़ी में डालकर अपने साथ सिरसा ले गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 8 अगस्त तक उसे बंधक बनाकर रखा गया बाद में काफी कोशिशों के बाद उनके चंगुल से भाग निकली और अपने मायके पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें: Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायती चुनाव लड़ने वालों के लिए ख़बर .....!
केस दर्ज कर, जांच कर रही पुलिस:
जींद एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इसको देखते हुए महिला थाना जींद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने और शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सिरसा जिले कि ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar