Sonali Phogat Death: धनखड़ बोले मौत का सच सामने आना चाहिए
ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया की उन्होंने गोवा सरकार से निवेदन किया है की पोस्टमार्टम परिवार की मौजूदगी में किया जाए।

धनखड़ ने गोवा सरकार से किया निवेदन, परिवार की मौजूदगी में हो पोस्टमार्टम
Sonali Phogat Death: हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत पर कहा है की मौत के मामले का सच सामने आना चाहिए।
पत्रकार के सवाल पर बोले धनखड़:
हरियाणा भवन में बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ओर हरियाणा सरकार सोनाली फोगाट के परिवार के साथ कड़ी है। उन्होंने कहा की सोनाली भाजपा पार्टी की महत्वपूर्ण नेता थी। उन्होंने बताया की जैसे ही उन्हें सोनाली की मौत की खबर मिली उन्होंने हाथों हाथ ही गोवा के प्रदेश अध्यक्ष को फ़ोन किया। धनखड़ ने बताया की उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ओर गोवा के मुख्यमंत्री से भी इस विषय में बात हुई है ओर उन्होने निवेदन किया था की सोनाली की आकस्मिक मौत का सच सामने आना चाहिए।
परिवार की मौजूदगी में हो पोस्टमार्टम:
ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया की उन्होंने गोवा सरकार से निवेदन किया है की पोस्टमार्टम परिवार की मौजूदगी में किया जाए। उन्होंने बताया की महिला आयोग ने भी इस बात पर संज्ञान लिया है ओर सच जो भी हो जल्द सामने आएगा।
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Death Update: परिजन बोले गोवा में बीजेपी सरकार होने के बावजूद नहीं मिल रही मदद
देश विदेश की ख़बरों के लिए: क्लिक करें।