Sirsa: जोधकां गांव में विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने रोकी हरियाणा रोडवेज की बस, लगाया धरना
जोधकां गांव में पहले दो बसें आती थीं, जिसमें से एक अन्य गावों की तरफ भेज दी गई, एक बस सुबह 8 बजे आती है जिसमें भीड़ बहुत ज्यादा होती है।

बस रोक आगे बैठे ग्रामीण और विद्यार्थी
Sirsa: सिरसा जिला के गांव जोधकां में आज विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने हरियाणा रोडवेज की बस को रोक दिया और दरी बिछाकर बस के आगे जाकर बैठ गए। इसके बाद विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने नारेबारी शुरू कर दी। विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, गांव से हमें शहर में पढ़ने के लिए व अन्य कार्यों के लिए बस पर लटक कर आना पड़ता हैं और रोडवेज प्रशासन को बार-बार आग्रह करने के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है।
एक ग्रामीण ने बताया कि जोधकां गांव में पहले दो बसें आती थीं, जिसमें से एक अन्य गावों की तरफ भेज दी गई, एक बस सुबह 8 बजे आती है जिसमें भीड़ बहुत ज्यादा होती है।
Read This: SIRSA BREAKING:-सिरसा के गांव माधोसिंघाना में विनोद जांदू को सर्वसम्मति से चुना गया सरपंच , ग्रामीणों ने दिया भाईचारे का संदेश
एक विद्यार्थी ने बताया कि, स्टूडेंट्स शहर में पढ़ने के लिए जाते हैं और उनके यहां से शहर तक कोई साधन नहीं मिलता, जिस कारण उन्हें बस से लटक कर जाना पढ़ता हैं। बार बार गुहार लगाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला, जिसके चलते आज बस रोकी गई हैं।
मौके पर जोधकां गांव के नवनिर्वाचित सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। इसके बाद, हरियाणा रोडवेज ने हाथों-हाथ मामले में संज्ञान लिया और दूसरी बस को जोधकां भेजा गया। इसके बाद विद्यार्थियों और गांव वालों ने धरने को खत्म कर दिया।
READ THIS-Sirsa: गांव गीगोरानी में 36 बिरादरी के सहयोग से सर्वसम्मति से संदीप बेनीवाल को चुना सरपंच
गांव से शहर की तरफ बसों की सर्विस कम है, जिस कारण हादसे हो जाते हैं। पिछले कुछ दिनों पहले एक छात्रा सिरसा शहर से अपने गांव जा रही थी और मोरीवाला से कुछ दूर पहले ही बस से नीचे गिर गई और घायल हो गई। ऐसे हादसे ग्रामीणों और विद्यार्थियों के साथ पहले भी हो चुके हैं।
ApnaPatrakar