वेदांता स्कूल के छात्रों ने ब्लॉक लेवल पर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलोदा खुर्द की वॉलीबॉल और योगा की अंडर14 और अंडर17 टीमों ने जिला स्तरीय खेलों...

वेदांता स्कूल के छात्रों ने ब्लॉक लेवल पर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
X

वेदांता स्कूल ने पहले नेशनल लेवल पर लहरा रखा है परचम

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलोदा खुर्द की वॉलीबॉल और योगा की अंडर14 और अंडर17 टीमों ने जिला स्तरीय खेलों में शानदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना व अपने विद्यालय का नाम एक बार फिर रोशन किया है। बता दें कि वेदांता ने नवदीप स्टेडियम नरवाना में आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपने पूर्व स्थान को बनाए रखते हुए फिर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से वॉलीबॉल और योगा की टीमों ने भाग लिया, जिसमें अंडर14 और अंडर17 के तहत दोनों ही टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल टीम अंडर14 और अंडर17 व योगा टीम अंडर 14 में कार्तिक, अंशुल, अक्षय, पुलकित, नितिश ,नवदीप, सुकेश, कृश, व अजय ने भाग लिया ।

चेयरमैन, डायरेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया
इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन श्री रवि श्योकन्द, डायरेक्टर् प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या श्रीमती विना डारा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि शिक्षा और खेल का सही संतुलन ही जीवन को सही दिशा प्रदान करता हे। चेयरमैन श्री रवि श्योकन्द ने बच्चों को भविष्य में और भी अधिक उपलब्धि पाने के लिए प्रोत्साहन दिया।


ये भी पढ़ें: Fatehabad: बेटी होने पर मिलेगी मिठाई और 1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि

स्कूल ने नेशनल लेवल तक अपना परचम लहराया:
डायरेक्टर प्रदीप नैन ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने पहले भी नेशनल लेवल तक अपना परचम लहराया है और उन्होंने डीपी सोनिया, डीपी जगरूप की भी तारीफ कीउन्होंने बताया की इनकी मेहनत से बच्चों ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने यह भी बताया कि यह सभी विद्यार्थी जिला स्तरीय खेलों में भी भाग लेंगे।


और ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it