Narwana News: वेदांता के विद्यार्थियों ने भ्रमण का लिया आनंद
डायरेक्टर प्रदीप नैन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन भी आवश्यक है ताकि वे किसी तरह का दबाव महसूस न करें।

भ्रमण शिक्षा का ही एक अंग: डायरेक्टर प्रदीप नैन
Narwana News: वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द के विद्यार्थियों का शनिवार को हिसार स्प्लैश में ट्रिप गया। जिसमें बच्चों ने काफी मौज-मस्ती की व भ्रमण का आनंद लिया। अर्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से राहत देने हेतु विद्यालय की तरफ से शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थी गए।
Read This: Bye Election: आदमपुर उपचुनाव 3 नवंबर को होगा, नतीजा 7 नवंबर को
विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए भ्रमण का आयोजन: प्रधानाचार्या
विद्यालय के चेयरमैन श्री रवि श्योकंद, डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या श्रीमती वीना डारा व स्टाफ विद्यार्थियों के साथ इस भ्रमण पर गए। प्रधानाचार्या श्रीमती वीना डारा ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय की तरफ से अर्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात् शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाता है ताकि सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के तनाव से राहत मिले और वे तनाव रहित होकर अपनी आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें।
Read This: वीपी यादव होंगे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन
भ्रमण शिक्षा का एक अंग: डायरेक्टर प्रदीप नैन
डायरेक्टर प्रदीप नैन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन भी आवश्यक है ताकि वे किसी तरह का दबाव महसूस न करें। उन्होंने कहा विद्यार्थियों के लिए भ्रमण शिक्षा का ही एक अंग है। भ्रमण हमारे किताबी ज्ञान में वृद्धि करता है और किताबों में पढ़ी धुंधली छवि साकार हो जाती है।
Read This: Haryana: प्रदेश में बनेंगे छह जगह नए बस स्टैण्ड: परिवहन मंत्री
स्पलैश में विद्यार्थियों ने किया एन्जॉय:
सभी विद्यार्थियों ने स्पलैश में झूलों का आनंद लिया। वहां विभिन्न प्रकार की स्लाइड्स व स्विमिंग पूल पर बच्चों ने मौज मस्ती की व डांस भी किया। विद्यार्थियों के लिए लंच का आयोजन निदेशक द्वारा किया गया व सभी को आइसक्रीम है और कोल्डड्रिंक भी उपलब्ध करवाई गई ताकि सभी विद्यार्थी इस ट्रिप को एंजॉय करें। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी इस भ्रमण का आनंद लिया।
ApnaPatrakar