Teacher's Day: शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सुप्रीम कल लगाएगा निशुल्क आंखों की जांच का शिविर
लायन गुरदीप कामरा ने बताया की जरूरतमंदों को क्लब की तरफ से निशुल्क दवाईयां व नजर के चशमे निशुल्क प्रदान किऐ जाऐंगे।

जांच का अभियान पूरे वर्ष जारी रहेगा
डबवाली: लायंस सुप्रीम क्लब कल शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के मौके पर रीजन प्रकल्प प्ररेणा के अन्तर्गत प्रधान डॉक्टर अशवनी सचदेवा की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला न. 3 (चुंगी स्कुल,कलोनी रोड) रामनगर कलोनी मे निशुल्क आंखो का जांच शिविर लगाएगा। इस जांच शिविर में आंखो के रोगो के विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित शर्मा (विजन केयर हस्पताल डबवाली) स्कूल के सभी बच्चों व स्टाफ की आंखों की जांच करेगें।
जनपद स्पोक्सपर्सन लायंस क्लब लायन गुरदीप कामरा ने क्या कहा....
जनपद स्पोक्सपर्सन लायंस क्लब लायन गुरदीप कामरा ने बताया की जरूरतमंदों को क्लब की तरफ से निशुल्क दवाईयां व नजर के चशमे निशुल्क प्रदान किऐ जाऐंगे। यह शिविर सुबह 8:30 से शुरू होकर तब तक चलेगा जब तक सभी बच्चों की आंखो की जांच ना हो जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में आंखों की समस्या एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। बच्चों की आंखों की समस्याओं के इलाज हेतु ऊर्जा क्षेत्र की हमारी टीम द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया है। डॉक्टर अशवनी सचदेवा क्लब प्रधान ने बताया की आंखों की जांच का अभियान पूरे वर्ष जारी रहेगा और आने वाले समय में सभी सरकारी स्कूलों में क्लब द्वारा निशुल्क जाच की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Haryana Goverment: आय प्रमाण पत्र के लिए सरकार ने किए नए आदेश जारी
डॉ सचदेवा बोले समय-समय पर आँखों की जांच करवाना जरूरी:
डॉ अशवनी सचदेवा ने बताया की आंख हमारी शरीफ का एक अभिन्न अंग होता है। आंख हमे प्रकृति के द्वारा दी गई वो देन है, जिससे हम पूरे संसार को देख सकते हैं। डॉक्टर सचदेवा ने बताया कि हमें आंखों की समय-समय पर जांच करवाना अति आवश्यक है। आंखों की जांच करवाने से हमें आंखों के रोगों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। अगर सही समय के पर रोगों के बारे में पता चल जाए तो उसका इलाज करना संभव होता है। अगर हम इसमें लापरवाही बरतते हैं तो हमारी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। लायन गुरदीप कामरा ने बताया कि हमारे कैंप का मुख्य लक्ष्य यही है कि हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों की आंखों की जांच करके अगर उनमें कोई परेशानी है तो उसको दूर कर सकें।
और ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar